Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Weather Report Weather Trend Will Change In The Beginning Of February Imd Gave Update On Rain

Rajasthan Weather Report: फरवरी की शुरुआत में बदलेगा मौसम का रुख! बारिश पर IMD ने दिया अपडेट

Rajasthan Weather Report: राजस्थान में सर्दी से राहत मिलने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी का महीना समाप्त होने के बावजूद फरवरी की शुरुआत भी सर्द रहने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पांच संभागों—जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा—में 3 और 4 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। हालांकि, विभाग ने अभी जिलों के नाम स्पष्ट नहीं किए हैं, लेकिन जोधपुर और उदयपुर संभागों को छोड़कर बाकी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Report: राजस्थान में सर्दी से राहत मिलने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी का महीना समाप्त होने के बावजूद फरवरी की शुरुआत भी सर्द रहने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पांच संभागों—जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा—में 3 और 4 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। हालांकि, विभाग ने अभी जिलों के नाम स्पष्ट नहीं किए हैं, लेकिन जोधपुर और उदयपुर संभागों को छोड़कर बाकी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।

Delhi Election 2025: ‘अब केजरीवाल कब लगाएंगे यमुना में डुबकी?’, राहुल गांधी का बड़ा हमला, वीडियो जारी कर घेरा

राजस्थान सरकार ने मंदिरों और पुजारियों के लिए की बड़ी घोषणा ,पुजारियों के वेतन बढ़े,  भोग का पैसा हुआ डबल

Rajasthan Weather Update

बारिश के साथ बढ़ेगी ठिठुरन

बता दें, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बारिश के कारण अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे और कई क्षेत्रों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है। इससे दिन में मामूली राहत तो मिलेगी, लेकिन रात के समय सर्दी का असर अधिक रहेगा। ऐसे में, यदि फरवरी के दूसरे सप्ताह में कोई नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है, तो प्रदेश में ठंड का असर और लंबा खिंच सकता है। इसके अलावा, दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना जताई गई है और रात में ठंड का अहसास बढ़ सकता है, साथ ही बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे रातें ज्यादा ठंडी हो सकती हैं। दिन के समय हल्की धूप से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा।

लोगों से की गई ये अपील

इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। रिकॉर्ड के मुताबिक, पिछले सालों की तुलना में इस बार सर्दी का मौसम लंबा खिंचता नजर आ रहा है। विशेष रूप से सुबह और रात के समय गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक सावधानियां बरतने की जरूरत होगी। किसानों के लिए भी यह बारिश अहम साबित हो सकती है, क्योंकि यह कई फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है।

पीएम मोदी के खास दूत ने ट्रंप को बताया “अमेरिकी राष्ट्रवादी”, भारत-US रिश्तों को लेकर भी कह दी बड़ी बात, हिल गए चीन-पाकिस्तान

Tags:

rajasthan weather report

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue