होम / राजस्थान / राजस्थान में ठंड का कहर शुरू, घने कोहरे का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में ठंड का कहर शुरू, घने कोहरे का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : November 18, 2024, 9:45 am IST
ADVERTISEMENT
राजस्थान में ठंड का कहर शुरू, घने कोहरे का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

rajasthan weather today

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। कोहरे ने भी प्रदेश को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रविवार को कई जगहों पर विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक सीमित रही। लोगों ने ठिठुरन से बचने के लिए रजाई-कंबल निकाल लिए हैं।

 मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू और सीकर जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस दौरान दृश्यता कम होने से यातायात प्रभावित हो सकता है।

Bihar Weather: बिहार में हुई कड़ाके की ठंड की एंट्री! न्यूनतम पारा 12-13 डिग्री तक दर्ज

आने वाले दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में राजस्थान में ठंड और बढ़ेगी। अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। सुबह के कोहरे में वृद्धि होगी और रातें अधिक सर्द होंगी। इस साल सर्दियों में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की संभावना है।

आज का मौसम

आज सुबह से ही कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। शाम होते-होते तापमान फिर से गिरने लगेगा। ठंडी हवाओं और कोहरे के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर, जानिए आज का मौसम

Tags:

aaj ka mausamIndia newsindia news hindijaipur Weather Todaykal ka mausamrajasthan weather today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT