ग्रुप-23 को करारा जवाब देने की तैयारी
2 साल बाद सोनिया गांधी नजर आएगी किसी पब्लिक मीटिंग में
दिनेश डांगी । जयपुर
Congress Party to Elect President by September 2022: कांग्रेस (indian national congress) में संगठन चुनाव को लेकर शुरू हुई कवायद के बीच जयपुर (Jaipur) में 12 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी रैली में एक बार फिर राहुल गांधी की रिलॉन्चिंग (Relaunching of Rahul Gandhi) की तैयारी की जा रही है। राष्ट्रव्यापी रैली के जरिए राहुल गांधी को भावी अध्यक्ष के तौर पर फिर प्रोजेक्ट किए जाने की खूब चर्चा है। रैली के जरिए राहुल गांधी को अध्यक्ष के तौर पर प्रोजेक्ट करके संगठन चुनावों के जरिए अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा सकती है। वैसे भी सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं, जिनका कार्यकाल जून 2022 तक की है।
Congress Party to Elect President by September 2022: पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress president) का चुनाव 21 अगस्त 2022 से 20 सितंबर 2022 के बीच होगा और पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाएगा।
Congress Working Committee (CWC): जयपुर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय महारैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भावी अध्यक्ष के तौर पर प्रोजेक्ट करने की एक वजह यह भी है कि पार्टी नेताओं का मानना है कि अगले साल सितंबर माह तक ऐसी कोई बड़ी राष्ट्रव्यापी रैली की संभावना अब बहुत ही कम है, जिसमें लाखों लोगों की भीड़ एकत्र हो सके और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद हों। ऐसे में पार्टी थिंक टैंक ने जयपुर की राष्ट्रव्यापी रैली को राहुल गांधी की रिलॉन्चिंग के लिए सबसे उपयुक्त माना है। यही वजह है कि भावी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी को पार्टी के प्रमुख स्रोत चेहरे के तौर पर पेश किया जाएगा। वहीं अगले साल कई राज्यों में चुनाव भी है। ऐसे में राहुल के ही फिर अध्यक्ष बनने का मैसेज भी देना है।
Congress president elections: जयपुर की राष्ट्रव्यापी रैली के मद्देनजर जयपुर और तमाम जिलों में लगाए जा रहे बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर में भी प्रमुख रूप से राहुल गांधी पर फोकस किया गया है। प्रमुख चौराहों पर राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिससे साफ है कि महंगाई हटाओ रैली के बहाने राहुल गांधी की रिलॉन्चिंग की जा रही है।
वहीं संयोग की बात भी है कि 2013 में जयपुर में हुए चिंतन शिविर में ही राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था। ऐसे में जयपुर की रैली को राहुल गांधी की रिलॉन्चिंग के लिए सबसे उपयुक्त मंच बताया जा रहा है।
वही रैली में ताकत दिखाते हुए ग्रुप 23 (Group 23) नेताओं को भी जवाब देने की तैयारी है। क्योंकि ग्रुप 23 के नेता लगातार कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए निष्क्रियता के आरोप लगा रहे थे। ऐसे में सीधे आमजन से जुड़े महंगाई के मुद्दे पर भीड़ जुटाकर कांग्रेस ने ग्रुप 23 को जवाब देने की भी पूरी तैयारी की है। वहीं रैली में करीब 2 साल के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आएंगी, जिसके अपने आप में कई सियासी मायने भी है। क्योंकि ग्रुप 23 ने यह भी कहा था कि पार्टी में फैसले कौन ले रहा है? ऐसे लग रहा है अध्यक्ष का कोई कंट्रोल नहीं है। इसका जवाब भी सोनिया गांधी रैली में भाग लेकर दे देगी।
What is a Black Box ब्लैक बॉक्स क्या है? दुर्घटना का कैसे पता लगाया जाता है?
Airplane Crashes History in India 10 बड़े हेलिकॉप्टर और विमान हादसे
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज…
PM Modi की तारीफ सुन गदगद हुए Vikrant Massey, जाने गोधरा कांड पर आधारित The…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Railway Station: दिल्ली में इस समय कोहरे का प्रकोप तेजी से…
Gay Ki Aankh Se Aansoo Aana Shubh Ya Ashubh: यदि गाय की आंखों में लगातार…
खून में लथपथ और हाथ में तलवार लिए नजर आए Tiger Shroff, Baaghi 4 का…
मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…