Hindi News / Rajasthan / Republic Day 2025 Rajasthans Progress Is For All Of Us Vasundhara Raje Gave A Message On 76th Republic Day Know What She Said

राजस्थान की तरक्की हम सभी की.., 76वें गणतंत्र दिवस पर वसुंधरा राजे ने दिया संदेश; जानें क्या कहा?

India News (इंडिया न्यूज़),Republic Day 2025:  गणतंत्र दिवस पर आज जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। राजे ने कहा, “मैं प्रदेशवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और सभी को गणतंत्र […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज़),Republic Day 2025:  गणतंत्र दिवस पर आज जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। राजे ने कहा, “मैं प्रदेशवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और सभी को गणतंत्र दिवस के इस बहुत बड़े उत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संविधान की बात आप सभी के सामने है और सभी लोग इस पर काम करेंगे।”

हम राजस्थान को कैसे आगे ले जा सकते हैं, इस पर विचार करें- राजे

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “उससे आगे बढ़ते हुए मैं फिर से याद दिलाना चाहूंगी कि संविधान में क्या लिखा है और क्या बार-बार बताया जाता है। हमारे बीच प्रेम का रिश्ता और मजबूत होता रहना चाहिए। यह किसी भी हालत में टूटना नहीं चाहिए।”

76वें गणतंत्र दिवस पर वसुंधरा राजे ने दिया संदेश 

उन्होंने कहा, “राजस्थान की तरक्की हम सभी की एकता में निहित है। इसलिए हम सभी प्रेम से जुड़ें, कंधे से कंधा मिलाकर चलें और इस पर विचार करें कि हम राजस्थान को कैसे आगे ले जा सकते हैं। इन्हीं शब्दों के साथ मैं एक बार फिर आप सभी को इस दिवस की शुभकामनाएं देना चाहती हूं।
बता दें कि आज देश भर में 76वां गणतंत्र मनाया जा रहा है। भारत हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है। यह दिन हमारे इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ है, जब देश ने संविधान के माध्यम से अपनी पहचान बनाई और एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में उभरा। इस वर्ष हम 76वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, जो हमारे सामूहिक प्रयासों, संघर्षों और उपलब्धियों का प्रतीक है।

Tags:

Republic Day 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue