इंडिया न्यूज़ , जयपुर।
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रदेश के निजी विद्यालयों की 25 प्रतिशत सीट पर निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया 2 मई से शुरू होगी। प्रवेश को लेकर आयु सीमा भी तय कर दी गई है और 31 मार्च तक 5 साल की आयु के हो चुके बच्चे को आरटीई के तहत प्रवेश मिल सकेगा।
हालांकि प्रवेश के योग्य बालक या बालिका 7 साल से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए। वहीं केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा प्रथम में प्रवेश की न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित की गई है। लेकिन आरटीई के तहत 5 वर्ष के बच्चे को भी प्रवेश मिल सकेगा।
निदेशक प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी हैं। सत्र 2022-23 के लिए अभिवाभवक 2 से 15 मई 2022 ऑनलाइन आवेदन कर विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.