होम / राजस्थान / RJ Upchunav 2024 Live: राजस्थान में 7 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 26.67% तक हुआ मतदान

RJ Upchunav 2024 Live: राजस्थान में 7 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 26.67% तक हुआ मतदान

PUBLISHED BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : November 13, 2024, 7:27 am IST
ADVERTISEMENT
RJ Upchunav 2024 Live: राजस्थान में 7 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 26.67% तक हुआ मतदान

RJ Upchunav 2024

India News Rajasthan  (इंडिया न्यूज़), RJ Upchunav 2024 Live:  राजस्थान में आज का दिन खास है क्योंकि,  आज राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव है । राजस्थान में 2024 के उपचुनाव के तहत सात विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। ये सीटें हैं: सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, रामगढ़, खींवसर, दौसा और देवली-उनियारा।  हर सीट पर प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आज का चुनाव परिणाम इन क्षेत्रों के लिए राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। जानें पल-पल की अपडेट…


11/13/2024 , 03: 30 PM

राजस्थान में अब तक 45.4 फीसदी वोट डाले गए। वहीं 7 सीटों पर उपचुनाव अभी जारी है।

11/13/2024 , 01: 30 PM

दोपहर 1 बजे तक 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 39.35% मतदान हुआ।  45.4%, खींवसर में 42.74%, चौरासी में 40.95%, सलूम्बर में 40.03%, देवली उनियारा में 37.78%, झुंझुनू में 35.71% और दौसा में 32.17% प्रतिशत मतदान हुआ।


11/13/2024 , 12: 30 PM

समरावता में वोट का बहिष्कार

टोंक के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता में वोट बहिष्कार का मामला सामने आया। अयूबियत नरेश मीना और उनके सुरक्षाकर्मी ने मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश की, जिससे सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान बबरेश्वर सिंह समेत अन्य पुलिस और सरकारी कर्मचारी मौजूद थे। इस घटना को मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास माना जा रहा है।


11/13/2024 , 12: 10 PM

सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान

राजस्थान विधानसभा-2024 में सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ। क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा: नामांकन में 28.97%, खींवसर में 26.67%, चौरासी में 26.42%, सलूंबर में 25.26%, झुंझुनू में 23.12%, देवली-उनियारा में 22.69% तथा दौसा में 20.43%। इस मतदान प्रतिशत में पैमाने के लिए गिरजाघरों की भागीदारी भी शामिल है।


11/13/2024 , 12: 00 PM
आज का  दिन राजस्थान के लिए खास है क्योकि, आज राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। ऐसे में मतदान केंद्रों पर लोगों भी भीड़ भी देखने को मिल रही है।  बढ़- चढ़ कर लोग मतदान कर रहे हैं। इतनी ही नहीं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।  वही राजस्थान के डूंगरपुर में भी अबतक  पूरे क्षेत्र में 11बजे तक 26.42%मतदान हुआ।  यहां पर मतदाताओं ने कहा कि जातिवाद या क्षेत्र वाद नहीं चलेगा।

11/13/2024 , 11: 53 AM 

राजस्थान में उपचुनाव के बीच  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कोटा पहुंच चुके है।  एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया ।  यादव समाज के लोगों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।  एयरपोर्ट से सीधे जवाहर नगर संवाद कार्यक्रम के लिए रवाना हुए ।


11/13/2024 , 11: 30 AM 

चुनाव में फर्जी मतदान का लगा आरोप

झालावाड़ के कोलूखेड़ी कला के सरपंच लक्ष्मण सिंह का चुनाव जिला न्यायाधीश ने निरस्त घोषित कर दिया है। यह फैसला शांतिबाई की ओर से दायर की गई उस फाइल के आधार पर लिया गया है, जिसमें चुनाव में फर्जी मतदान का आरोप लगाया गया था। फर्जी मतदान के पुख्ता सबूत मिले हैं। जिला न्यायाधीश सियाथुन दान ने यह फैसला सुनाया।


11/13/2024 , 11: 30 AM 

11 बजे तक 26.67% तक हुआ मतदान

खींवसर (नागौर) विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है, जहां  11 बजे तक 26.67% मतदान हो चुके हैं । अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में उत्साह है। इससे पता चलता है कि वे अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने के लिए मतदान कर रहे हैं और अपने उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं।


11/13/2024 , 11: 25 AM 

खींवसर में मतदान जारी

खींवसर (नागौर) विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है, जहां  11 बजे तक 26.67% मतदान हो चुका है। मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है, वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि ले रहे हैं। यह जानकारी बताती है कि मतदाता अपने क्षेत्र के विकास में भागीदारी के लिए मतदान कर रहे हैं और अपने विभागों के माध्यम से अपनी आवाज उठा रहे हैं।


11/13/2024 , 11: 10 AM 

संभाग में मतदान जारी

मैक्सिको के चौरासी (डूंगरपुर) संभाग में मतदान जारी है, जहां  11 बजे तक 26.45 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यह जानकारी बताती है कि कलाकार अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने के लिए मतदान करने में रुचि ले रहे हैं।


11/13/2024 , 11: 00AM 

टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के बीच जहां मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर समरावता गांव के निवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।


11/13/2024 , 10: 40 AM 

उपचुनाव के बीच राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने मतदाता से मतदान करने के लिए अपील की है।

 

11/13/2024 , 10: 35 AM 

रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुआ सबसे ज्यादा मतदान

11/13/2024 , 10: 00 AM 

जानें किस सीट पर कितने % हुआ मतदान

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है और अब तक के आंकड़ों के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान की प्रगति दिखाई दे रही है। देवली-उनियारा में 8.53%, चौरासी में 10.54%, रामगढ़ में 14.64%, खींवसर में 10.62%, दौसा में 8.72%, सलूंबर में 10.66% और झुंझुनूं में 9.88% मतदान हुआ है। यह उपचुनाव राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण है और मतदाताओं की भागीदारी इस चुनाव का परिणाम निर्धारित करेगी।

11/13/2024 , 09: 58 AM 

सुबह 9 बजे तक 8.72% मतदान हुआ

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सात सीटों के लिए मतदान जारी है। दौसा विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 8.72% मतदान हुआ है। हल्की सर्दी और महिलाओं के घरेलू कामों में व्यस्त होने के कारण मतदान की गति धीमी है। दोपहर तक मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। कुछ बूथों पर लंबी कतारें हैं, जबकि अधिकांश बूथों पर एक या दो मतदाता पहुंच रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप समाचार वेबसाइट या ऑनलाइन सर्च प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं।
राज्य में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है और सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में मतदान की प्रगति इस प्रकार है:
  •  देवली-उनियारा: 8.53%
  • चौरासी: 10.54%
  •  रामगढ़: 14.64%
  • खींवसर: 10.62%
  •  दौसा: 8.72%
  • सलूंबर: 10.66%
  • झुंझुनू: 9.88%ये आंकड़े मतदान की प्रगति को दर्शाते हैं और बताते हैं कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि ले रहे हैं।

11/13/2024 , 09: 20 AM 

बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी को आया हार्ट अटैक

खींवसर विधानसभा उपचुनाव के दौरान कुचेरा नगरपालिका बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ा। उनके साथी नरसी किलक और आरएसी के जवान अर्जुनराम और शिंभूदयाल ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जवान को मूंडवा वृताधिकारी की गाड़ी से कुचेरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागौर रेफर कर दिया गया।

11/13/2024 , 09: 15 AM 

कांग्रेस केसी मीना ने किया वोट

कांग्रेस केसी मीना ने अपने परिवार के साथ वोट डाला और जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि देवली-उनियारा विधानसभा में नहीं बल्कि स्थानीय विकास की वकालत हो रही है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर वोट अजगर और स्पेशलिटी पार्टी का मिश्रण है, चाहे कोई भी हो, मुकाबला आमने-सामने का है।

टोंक देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के केसी मीना ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने अपने भाई हेमराज मीना और पत्नी सीता देवी के साथ उनियारा के रोहित गांव में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो लोकतंत्र में मतदान के महत्व को दर्शाता है।


11/13/2024 , 09: 10 AM 

BJP प्रत्याशी कारीलाल ने किया मतदान

चौरासी विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी कारीलाल ने  मतदान किया है।   सादड़ीया बूथ 128 में  पहुंचकर  कारीलाल ने मतदान किया है।

11/13/2024 , 08:  42 AM 

राजस्थान में  विधानसभा की 7 सीटों पर मतदान शुरू हो चुके है।  11 घंटे में 19 लाख 37 हजार 485 मतदाता करेंगे फैसला, EVM पर बटन दबाकर 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले का आज होगा।


11/13/2024 , 08: 15 AM 

दो दुल्हन पहुंची मतदान केंद्र

खींवसर (नागौर) में विधानसभा उपचुनाव के दौरान दो दुल्हन बहनें पूजा प्रजापत और सरस्वती प्रजापत विवाह स्थल से सीधे मतदान केंद्र पहुंचीं और अपना वोट डाला। इस अनोखे कदम से उन्होंने न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग किया बल्कि अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। उनकी इस पहल ने एक अच्छा संदेश दिया है कि मतदान हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है।


11/13/2024 , 08:05 AM 

तीन मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हुई खराब

टोंक के देवली उनियारा विधानसभा के तीन मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर-वेरी पिरामिड सिलेंडर ट्रेलर (वीपीएटी) में तकनीकी खराबी आ गई है। इसके बाद तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए रिहैबिलिटेशन किया गया। यह घटना काजल के दौरान हुई है, जहां लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया में देरी हुई, लेकिन बाद में नगर निगम के लिए मतदान फिर से शुरू हो गया।


11/13/2024 , 08:00 AM 

दो बूथों पर चुनाव निरस्त घोषित

टोंक के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों पर चुनाव निरस्त घोषित कर दिया गया है। रमजानगंज और समरवता गांव के मतदाताओं ने वोट देने से मना कर दिया है, जिसके कारण कुल 183,234 वोटों को चुनाव निरस्त घोषित कर दिया गया है। यह उन अर्थशास्त्रियों की सूची में शामिल है जो विभिन्न विचारधाराओं पर सरकार से जुड़े हुए हैं। इस पोल के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।


11/13/2024 , 7:55 AM 

कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने डाला वोट

चौरासी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने संसारपुर बूथ पर अपना वोट डाला और इसके बाद उन्होंने भाजपा और बीएपी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया। महेश रोत ने कहा कि इन पार्टियों ने जनता के बीच जहर फैलाने का काम किया है, लेकिन जनता अब इनकी राजनीति को समझ चुकी है। उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।


11/13/2024 , 7:50 AM 

कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना ने मतदान से पहले की पूजा

टोंक देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र 2024 में कांग्रेस से केसी मीना ने अपने घर पर माँ दुर्गा की पूजा की और मंडल में जीत की कामना की। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो अपनी भावनाओं और पुस्तकालयों के साथ सिद्धांतों को शामिल करता है। केसी मीना की यह पहल उनके धार्मिक और सामाजिक पंथ को दर्शाती है।


11/13/2024 , 7:49 AM 

105 भंडारा भादर में मतदान शुरू रुका

स्टॉकहोम में तकनीकी टीम के कारण बूथ 105 भंडारा भादर में मतदान शुरू नहीं हो पाया है। अधिकारी समस्या को ठीक करने के लिए समय दे रहे हैं। इस तकनीकी समस्या के कारण मतदान प्रक्रिया में देरी हो रही है, लेकिन इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा ताकि कोल्ड ड्रिंक और आइसिंग सर्व होते ही मतदान शुरू हो सके।


11/13/2024 , 7:27 AM 

  • देवली-उनियारा: कांग्रेस ने केसी मीणा को उतारा है, जबकि भाजपा ने राजेंद्र सिंह गुर्जर को मैदान में भेजा है।
  • रामगढ़ : कांग्रेस ने आर्यन जुबैर को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने सुखवंत सिंह की जगह किसी नए उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
  • दौसा : कांग्रेस ने डीडी बैरवा को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई, जगमोहन को प्रत्याशी बनाया है।
  • खींवसर : कांग्रेस ने डॉ. रतन चौधरी को उतारा है, जबकि भाजपा ने रेवंत राम डागा को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है।
  • सलूंबर : कांग्रेस ने रेशमा मीणा को मौका दिया है, जबकि भाजपा ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी को प्रत्याशी बनाया है।
  • झुंझुनूं : रेशमा मीणा को फिर से टिकट दिया है, और भाजपा की ओर से शांता देवी को ही टिकट दिया गया है।
  • चौरासी: कांग्रेस ने महेश रोत को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

11/13/2024 , 7:23 AM 

उदयपुर सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज, सुबह 7 बजे से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया, शाम 6 बजे तक जारी रहेगी मतदान प्रक्रिया, सुबह 5.30 बजे मतदान केन्द्रों पर हुआ मॉक पोल, कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 302 मतदान केन्द्रों पर 297977 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, 151547 पुरुष व 146430 महिला मतदाता हैं, 296 मुख्य व 6 सहायक केन्द्रों पर होगा मतदान, चुनाव प्रक्रिया में करीब 1500 कार्मिक लगाए गए हैं कार्यरत, 8 सखी बूथ, 1 दिव्यांग बूथ व 8 युवा बूथों पर 40 वर्ष से कम आयु के मतदान कार्मिक होंगे तैनात,

11/13/2024 ,06:00 AM 
6 बजे मतदान से पहले पोलिंग एजेंटों को मॉक पोल करवाई गई। मतदान केंद्र के बाहर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला है। सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदाता 7:00 से शाम 6 बजे तक खींवसर विधानसभा क्षेत्र के 264 मतदान केंद्र तथा 4 सहायक बूथ सहित 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा के उपचुनाव में 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 149330 पुरुष व 136894 महिला मतदाता शामिल हैं। 152 गांवों के 268 बूथों पर मतदान होंगे। जिसमें 4 विधान सभा के उपचुनाव मे 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। मुख्य चुनाव के बाद उपचुनाव में इस बार 3779 मतदाता बढ़े हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार 10 आदर्श मतदान केंद्र, 10 ग्रीन बूथ, 8 महिला प्रबंधित बूथ,8 युवा प्रबंधित बूथ,1 दिव्यांग प्रबंधित बूथ बनाए गए हैं। इस बार करीब 180 पोलिंग स्टेशनस से मतदान प्रक्रिया की लाईव वेब-कास्टिंग की जाएगी। 227 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा बूथ पर अपेक्षित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सिर्फ पीठासीन अधिकारी और माइक्रो आब्जर्वर को मोबाइल साइलेंट मोड पर अनुमति दी गई है।

इन 4 राशियों को दशम योग से होने वाला है अपार धन लाभ, चंद्रमा और शुक्र के संगम से हो जाएंगे मालामाल, जाने आज का राशिफल

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sultanpur Rape Case: घर में भी सुरक्षित नहीं बेटियां? 12वीं की छात्रा के साथ बलात्कार, मामला जान दहल जाएगा दिल
Sultanpur Rape Case: घर में भी सुरक्षित नहीं बेटियां? 12वीं की छात्रा के साथ बलात्कार, मामला जान दहल जाएगा दिल
लीवर कांड से गरमाया झुंझुनूं, इलाज में लापरवाही का नया मामला
लीवर कांड से गरमाया झुंझुनूं, इलाज में लापरवाही का नया मामला
PV Sindhu Wedding: शाही अंदाज में परिणय सूत्र में बंधेंगी पीवी सिंधू, जानें कौन-कौन आ रहे मेहमान, क्या हैं खास इंतजाम?
PV Sindhu Wedding: शाही अंदाज में परिणय सूत्र में बंधेंगी पीवी सिंधू, जानें कौन-कौन आ रहे मेहमान, क्या हैं खास इंतजाम?
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
राजस्थान शिक्षा विभाग का ऐतिहासिक कदम,खत्म हुआ वाइस प्रिंसिपल का…
राजस्थान शिक्षा विभाग का ऐतिहासिक कदम,खत्म हुआ वाइस प्रिंसिपल का…
Delhi News: दिल्ली की अदालतों को लेकर बड़ा बदलाव! अब शाम को भी चलेंगी 11 जिलों की अदालतें
Delhi News: दिल्ली की अदालतों को लेकर बड़ा बदलाव! अब शाम को भी चलेंगी 11 जिलों की अदालतें
Primary Teacher Union: सिरमौर में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव पर चर्चा
Primary Teacher Union: सिरमौर में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव पर चर्चा
Delhi Election 2025: AI बना सियासी दलों का बड़ा हथियार! चुनावी जंग के बीच पार्टियों की बयानबाजी शुरू
Delhi Election 2025: AI बना सियासी दलों का बड़ा हथियार! चुनावी जंग के बीच पार्टियों की बयानबाजी शुरू
‘बंटोगे तो लुटोगे…’, महापंचायत में राकेश टिकैत ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी, किसानों से की ये अपील
‘बंटोगे तो लुटोगे…’, महापंचायत में राकेश टिकैत ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी, किसानों से की ये अपील
Chhattisgarh News: 12 साल के छात्र का कमाल देख उड़ जाएंगे होश, बंध आंखों से पढ़ता है किताब
Chhattisgarh News: 12 साल के छात्र का कमाल देख उड़ जाएंगे होश, बंध आंखों से पढ़ता है किताब
ADVERTISEMENT