Hindi News /
Rajasthan /
Road Accident Horrible Road Accident Canter Tata Safari Collided 5 Dead 2 Injured
भीषण सड़क हादसा! कैंटर-टाटा सफारी के बीच हुई भयंकर टक्कर, 5 की मौत 2 घायल
India News (इंडिया न्यूज़),Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों को ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सड़क हादसे के बढ़ते आंकड़े निराशाजनक है। वहीं बात करें राजस्थान की तो यहां भी रोजाना सड़क हादसे की तस्वीरें सामने आती है। जहां फिर एक बार राजस्थान के चूरू जिले से भयंकर सड़क हादसे की तस्वीर सामने आई […]
India News (इंडिया न्यूज़),Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों को ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सड़क हादसे के बढ़ते आंकड़े निराशाजनक है। वहीं बात करें राजस्थान की तो यहां भी रोजाना सड़क हादसे की तस्वीरें सामने आती है। जहां फिर एक बार राजस्थान के चूरू जिले से भयंकर सड़क हादसे की तस्वीर सामने आई है। क्या है पूरा मामला चलिए जानते है?
यह है पूरा मामला
राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कैंटर और टाटा सफारी की जोरदार टक्कर से सफारी में सवार पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल हादसे के कारणों की जाँच की जा रही है। बता दें कि, पिछले वर्ष भी सरदारशहर में इसी प्रकार के हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई थी।
सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें। सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करें, विशेषकर रात के समय। यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है, और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।