Hindi News /
Rajasthan /
Rpsc Ras 2024 Apply For Ras Recruitment From Today 733 Posts Will Be Recruited
RPSC RAS 2024 : RAS भर्ती के लिए आज से करें अप्लाई, 733 पदों पर होगी भर्ती
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), RPSC RAS 2024 : युवाओं के लिए खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान राज्य एवं सामान्य भण्डार यूनाइटेड वैली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य और हिमालयन म्यूजियम यूनाइटेड वैली के एग्जाम 2024 के लिए आप आज से अप्लाई […]
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), RPSC RAS 2024 : युवाओं के लिए खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान राज्य एवं सामान्य भण्डार यूनाइटेड वैली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य और हिमालयन म्यूजियम यूनाइटेड वैली के एग्जाम 2024 के लिए आप आज से अप्लाई कर सकते है। राज्य सेवा के 346 और कर्मचारी सेवा के 387 पदों के लिए भर्ती होंगी।
इस तरह राजस्थान प्रशासनिक सेवा के कुल 733 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी। इस भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। RPSC RAS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/उच्च मध्यम वर्ग के क्रीमी लेयर बच्चों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। इसके अलावा कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।