होम / सचिन पायलट ने की गहलोत सरकार की जमकर तारीफ, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

सचिन पायलट ने की गहलोत सरकार की जमकर तारीफ, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 29, 2023, 1:01 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics, जयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बीते दिन शुक्रवार, 28 जुलाई को कहा कि मणिपुर, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक समेत कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारें विफल हो चुकी हैं। बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। पायलट ने विश्वास जताते हुए कहा कि 4 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है।

सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा

टोंक में पत्रकारों से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा, “हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और मणिपुर सहित कई राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन सरकारें विफल हो गई हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 4 राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी।”

बीजेपी पर लगाया ये आरोप

सचिन पायलट टोंक जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। जहां आज कृषि उपज मंडी में उन्होंने मिनी फूड पार्क के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। पायलट ने इस दौरान कहा कि किसानों की उन्नति के लिए कांग्रेस ने हमेशा काम किया है। साथ ही मंडी व्यवस्था को भी मजबूत बनाया है। पायलट ने आरोप लगाते हुए दावा किया, “कभी भी ये काले कानून वापस नहीं लिए जाते, तो मंडी की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाती और किसान बर्बाद हो जाते।”

गहलोत सरकार के कार्यों की जमकर सराहना

इसके अलावा राजस्थान की अशोक गहलोत नीत सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की सचिन पायलट ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने पार्टी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, नीतियों और कार्यक्रमों पर पार्टी अपना ध्यान केंद्रित करेगी। साथ ही संगठन और सरकार को साथ लेकर चुनाव भी लड़ेगी। पायलट ने कहा, “बीजेपी नीत सरकार के केंद्र में 9 साल हो गए हैं। मगर वह कालाधन नहीं ला सकी और दूसरी ओर उसके शासन में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।” इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और बीजेपी को जनता से जुड़े मुद्दों की कोई चिंता नहीं है”

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT