Hindi News /
Rajasthan /
Shashi Tharoor Gave A Big Statement On Religion In Jlf Why Commit So Much Sin That There Is A Need For Kumbh Bath
JLF में शशि थरूर ने धर्म पर दिया बड़ा बयान, इतना पाप ही क्यों करें कि कुंभ स्नान की जरूरत पड़े?
India News (इंडिया न्यूज),JLF 2025: जेएलएफ के चौथे दिन फेस्टिवल का हिस्सा बने कांग्रेस नेता शशि थरूर ने धर्म और धार्मिक स्थलों पर जाने को लेकर स्पष्ट बयान दिया है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति का धर्म क्या है, यह वही तय करेगा, न कि कोई राजनीतिक पार्टी। थरूर ने कहा, “मैं राम मंदिर जाऊंगा, […]
India News (इंडिया न्यूज),JLF 2025: जेएलएफ के चौथे दिन फेस्टिवल का हिस्सा बने कांग्रेस नेता शशि थरूर ने धर्म और धार्मिक स्थलों पर जाने को लेकर स्पष्ट बयान दिया है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति का धर्म क्या है, यह वही तय करेगा, न कि कोई राजनीतिक पार्टी। थरूर ने कहा, “मैं राम मंदिर जाऊंगा, लेकिन कब जाऊंगा, यह मैं तय करूंगा, कोई राजनीतिक दल नहीं।”
राजनीतिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए
आगे उन्होंने आगे बताया कि कुंभ मेले में जाने का विचार किया था, लेकिन भगदड़ जैसी घटनाओं के बाद उन्होंने इसे टाल दिया। थरूर ने कहा, मैं सनातनी हूं और इसके लिए मुझे किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। धार्मिक स्थलों पर मेरा जाना सिर्फ मेरे मन की इच्छा पर निर्भर करता है, न कि किसी राजनीतिक फायदे पर। महाकुंभ में स्नान से पाप मिटने के सवाल पर थरूर ने हल्के लहजे में कहा- पाप करते ही क्यों हो यार? उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आयोजनों का राजनीतिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
बजट में कोई राहत नहीं
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने बताया कि देश को इस समय रोजगार की जरुरत है, लेकिन वित्त मंत्री ने बेरोजगारी का जिक्र तक नहीं किया। उन्होंने बताया- आमदनी दिन-प्रतिदिन घट रही है, जबकि खर्च बढ़ता जा रहा है। थरूर ने यह भी कहा कि बड़े निवेशक देश छोड़ रहे हैं और इसका कारण खोजने की आवश्यकता है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, जिसके कारण छोटे उद्योग रोजगार देने में असमर्थ हैं। इनकम टैक्स छूट पर उन्होंने बताया कि 12 लाख रुपए तक की छूट से मिडिल क्लास तो खुश है, लेकिन जिनके पास रोजगार नहीं है, उनके लिए बजट में कोई राहत नहीं है।