Hindi News / Rajasthan / Sogs Big Action In Paper Leak Case Rpac Member Ramu Raika Had Already Given Question Paper To Son And Daughter

Rajasthan: पेपर लीक पर लीक मामले में SOG का बड़ा एक्शन, RPAC सदस्य रामू राइका ने पुत्र-पुत्री को पहले ही दिया था प्रश्नपत्र

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 लीक हुए पेपर मामले में रविवार देर शाम हिरासत में लिए गए। RPSC सदस्य रामू राइका ने अपने पुत्र-पुत्री को परीक्षा से पहले ही पेपर को दे दिया था। SOG रामू राइका के पुत्र देवेश राइका और बेटी शोभा राइका को शनिवार को […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 लीक हुए पेपर मामले में रविवार देर शाम हिरासत में लिए गए। RPSC सदस्य रामू राइका ने अपने पुत्र-पुत्री को परीक्षा से पहले ही पेपर को दे दिया था। SOG रामू राइका के पुत्र देवेश राइका और बेटी शोभा राइका को शनिवार को ही हिरासत में चुकी है। मामले में रामू राइका की हिरासत में लेने को काफी अहम माना जा रहा है।

रामू राइका को गिरफ्तार किया

पेपर लीक मामले में इन परीक्षाओं का आयोजित करवाने वाली संस्था RPSC की भूमिका भी अब जांच के घेरे में आ गई है। SOG ने रविवार देर शाम RPSC में बर रामू राइका को हिरासत में ले लिया है। उन पर बड़ा आरोप है कि उन्होंने परीक्षा से ठीक पहले ही अपने पुत्र देवेश राइका और पुत्री शोभा राइका को पेपर दे दिया। बता दें कि दोनों का चयन सब इंस्पेक्टर में हुआ। SOG इन दोनों ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को शनिवार को ही हिरासत में लिया था।

Rajasthan: पेपर लीक पर लीक मामले में SOG का बड़ा एक्शन, RPAC सदस्य रामू राइका ने पुत्र-पुत्री को पहले ही दिया था प्रश्नपत्र

5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार

SOG ने रविवार दिन में रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी SI को हिरासत में लिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके 7 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है । SI भर्ती परीक्षा में SOG ने अब दूसरे सदस्य को हिरासत में लिया है। इससे पहले RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा सेकंड ग्रेड शिक्षक का भी पेपर लीक मामले में हिरासत में लिया जा चुका है।

Tags:

Breaking India NewsIndiaIndia newslatest india newsRajasthanRajasthan Newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT