India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक बहुत ही अजीब मामला सामने निकलकर आया है। रक्षक ही भक्षक बना गया। जिले के शिव थाना क्षेत्र में में 2 दिन पहले 1 रहवासी मकान में लूट हुई थी। वहीं पुलिस ने अब उस वारदात का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस पूरी घटना में सबसे चौकने वाली बात यह है कि 5 लुटेरों में पुलिस का कांस्टेबल भी लुटेरा निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि पूरी वारदात शुक्रवार रात की हैं। वारदात के समय मकान मालिक घर पर नहीं था और उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल ने अपने साथियों के साथ बंदूक की नोंक पर लुट की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 5 लाख रुपए नकद और सोने के जेवरात लूटे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात निवासी भावना बेन अहीर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पति शिशिर भाई गुजरात में अपनी जमीन बेचकर राजस्थान आ गए और बाड़मेर के शिव इलाके में जमीन खरीदी थी।