Hindi News / Rajasthan / The Sequence Of Road Accidents Continues In Rajasthan Bus Full Of Passengers Overturns More Than 30 Injured

राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला बरकरार! यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 से अधिक घायल

Road Accident: देसूरी नाल में लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोग नाराज हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही एक स्कूली बस के पलटने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। ऐसे में, ग्रामीणों का कहना है कि पंजाब मोड़ पर आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: देसूरी नाल में लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोग नाराज हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही एक स्कूली बस के पलटने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। ऐसे में, ग्रामीणों का कहना है कि पंजाब मोड़ पर आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।

Hindus Shot Dead in PAK: पाकिस्तान में आतंकियों ने 2 हिंदुओं की गोली मारकर की हत्या | India News

चाकूबाजी से माहौल गरमाया, व्यापारियों ने बंद कराए बाजार,यहां जानें वजह

Road Accident

बस में सवार थे एक ही परिवार के लोग

इसके अलावा पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण बस का अनियंत्रित होकर चट्टानों से टकराना था। बस में सवार सभी यात्री एक ही परिवार के थे, जो अहमदाबाद से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा के बाद अपने गांव पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के कोसेलाव लौट रहे थे। इस सड़क हादसे में पुलिस ने यात्रियों से अपील भी की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और घाट सेक्शन में विशेष सावधानी बरतें। फिलहाल, हादसे की जांच जारी है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, साथ ही परिजनों को भी सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Jammu Kashmir Terrorist Attack: बट्टल सेक्टर में पाकिस्तान के हमले में सेना के दो जवान हुए शहीद

Tags:

Road accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue