India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को उन्होंने फिर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की। बता दें, इससे पहले वे बजट सत्र के दौरान विधानसभा में गैर-हाजिर रहने की चिट्ठी लिख चुके थे।
Kishan Budget 2025: बिहार में मखानों उपज पर सरकार देगी जोर। India News
There is pain over the neglect of minister Kirori Lal Meena in Rajasthan government
ऐसे में, शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बाहर आकर मीडिया से बातचीत की। बता दें, उन्होंने कहा, “मैं जो कहता हूं, वह सच कहता हूं। पांच साल तक विपक्ष की भूमिका किसने निभाई, यह सबको पता है। मुझे पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता भी नहीं करने दी गई, लेकिन मैं सड़क पर संघर्ष करता रहा। उसके आधार पर ही सत्ता में आए हैं, लेकिन जब वे मुद्दे खत्म हो जाते हैं और उनका कोई परिणाम नहीं निकलता, तो मुझे भी पीड़ा होती है।” इस बीच, सरकार पर भी हमला किया गया। इसके अलावा, उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है, पेपर लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने वीरांगनाओं के अपमान का भी मुद्दा उठाया और कहा कि पिछले शासन में भी उनका अपमान हुआ और अब भी हो रहा है।
बताया गया है कि, डॉ. मीणा ने बीसलपुर में गाज निकालने के ठेके का जिक्र करते हुए कहा कि “गाज निकालने के नाम पर बजरी निकाली जा रही है। रोज़ाना करीब 7 करोड़ की बजरी निकाली जा रही है, और हमारी आंखों के सामने यह सब हो रहा है।” साथ ही, उन्होंने सरकार पर कई और गंभीर आरोप लगाने के संकेत दिए। ‘हां जी’ कल्चर पर तंज कास करने के अलावा विधानसभा से छुट्टी मांगने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया, “स्पीकर से पूछो, किसी का भी स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आजकल ‘हां जी’ का दौर चल रहा है। जो ‘हां जी’ करेगा, वह टिकेगा, और जो ‘ना जी’ करेगा, वह मरेगा। लेकिन मेरी आदत ‘हां’ कहने की नहीं है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.