Hindi News / Rajasthan / Traffic Policeman Beaten In Public Employees Federation Demands Strict Action

ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सरेआम पिटाई! कर्मचारी महासंघ ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Rajasthan News: जोधपुर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, प्रतापनगर थाना क्षेत्र के आखलिया चौराहे पर शनिवार को बदमाशों ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मी ने राहगीरों से अवैध वसूली कर रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, प्रतापनगर थाना क्षेत्र के आखलिया चौराहे पर शनिवार को बदमाशों ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मी ने राहगीरों से अवैध वसूली कर रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की।

चीन को ‘नरक की आग’ में झोंकने का तबाही वाला प्लान हुआ लीक, Trump ने सीधे जिनपिंग को दे डाली खुली चुनौती, अब शुरू हो ही जाएगा तीसरा विश्व युद्ध

प्रार्थना नहीं, अब होगी आरती… 30 साल बाद हिंदू धर्म में लोटे आदिवासी ग्रामीण

Traffic policeman beaten in public

घटना का विवरण

बता दें, जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को चौराहे पर यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान कुछ बदमाश राहगीरों को रोककर जबरन पैसे वसूल रहे थे। जब पुलिसकर्मी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो वे आक्रोशित हो गए और बीच सड़क पर ही पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। मारपीट में पुलिसकर्मी को चोटें आईं और उसकी वर्दी भी फट गई। ऐसे में, राहगीरों ने हस्तक्षेप कर पुलिसकर्मी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया और घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की कार्रवाई

बता दें, डीसीपी वेस्ट रार्षि राज वर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नशे के आदी हैं और आए दिन इस तरह की हरकतें करते रहते हैं। इस घटना की निंदा करते हुए कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कानून-व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं, लेकिन उनके साथ हुई यह घटना आम जनता की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती है।

आखिर ऐसा क्या हुआ पिता ने अपनी ही बेटियों की रोक दी शादी, बोले मेरी गलती…

 

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue