इंडिया न्यूज़, बीकानेर।
बीकानेर से जयपुर राजमार्ग पर कार और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे कार सवार दंपति व उनके बेटे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें : जानें आपका शरीर करता है डिटॉक्स
शवों का बमुश्किल बाहर निकाला
एसएचओ ने बताया कि सवार कार में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से बमुश्किल बाहर निकाल कर श्रीडूंगरगढ़ की सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को मुर्दाघर में रखवाया है। कार चला रहे गजेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सुची व उसके बेटे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : चीकू में होते हैं एंटी-इंफ्लामेटरी गुण, जो सूजन और जोड़ों के दर्द में करते हैं मदद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !