राजस्थान

Rajasthan High Court: पत्नी का दूसरे मर्द के साथ संबध कोई अपराध नहीं, जानें कोर्ट ने क्या कहा

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan High Court: भारत में शादी का काफी महत्व है। एक बार शादी हो जाने का अर्थ ही कि दोनों वयस्क जीवन भर के लिए एक दूसरे से बंध गए। कोई भी किसी को किसी तरीके से धोखा नहीं दे सकता है। हालांकि कोर्ट के एक फैसले ने इस विचार पर सवाल खड़ा किया है। राजस्थान हाई कोर्ट में एक मामला सामने जिसमें पति ने अपनी पत्नी का दूसरे मर्द के साथ संबध बताया। इस याचिका को कोर्ट ने खारिज करते हुए इसे अपराध नहीं बताया है।

अदालत ने क्या कहा

राजस्थान हाई कोर्ट जस्टिस बीरेंद्र कुमार ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह मामला आईपीसी धारा 494 (द्विविवाह) के तहत मामला नहीं आता है। उन्होंने कहा कि दोनो दंपत्तियों ने कोई दूसरी शादी नहीं की है। किसी और के साथ जब तक विवाह साबित ना हो तो यह मामला धारा 494 के तहत नहीं आता है।

पूर्णियां सीट पर अड़े पप्पू यादव, कहा-आत्महत्या करना मंजूर लेकिन पूर्णिया छोड़ना नहीं

महिला ने क्या कहा

बता दें कि याचिकर्ता ने यह कहते हुए मामला दर्ज करवाया था कि उसकी पत्नी को आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। वहीं उसकी पत्नी ने कोर्ट पेशी के दौरान कहा कि किसी ने उसका अपहरण नहीं किया था। मैं अपनी मर्जी से संजीव (आरोपी) के साथ लिव इन रिलेशन में थी। जिसकी वजह से अदालत ने इस मामले को आईपीसी की धारा 366 के तहत अपराध नहीं माना और एफआईआर रद्द कर दी। साथ ही महिला ने यह भी बताया कि उसने अपने प्रेमी से इसलिए शादी नहीं कि है क्योंकि आईपीसी की धारा 494 और 497 के तहत अपराध अपराध माना जाएगा।

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

47 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago