होम / Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पीएम मोदी ने जारी किया खास डाक टिकट

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पीएम मोदी ने जारी किया खास डाक टिकट

Mudit Goswami • LAST UPDATED : January 18, 2024, 12:22 pm IST

Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक स्टाम्प  बुक जारी की है। ये बुक कई रुप में अहम और सनातन धर्म के प्रमुख घटकों को प्रदर्शित करती हैं।

किताब के डिज़ाइन में पांच तत्व शामिल हैंं। जिसमें राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी,  मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियां हैं। इसके साथ ही इसमें कुछ 6 टिकटें हैं, जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और माँ शबरी शामिल है।

किताब ‘पंचभूत’ को करती है प्रदर्शित

इस बुक में सूर्य की किरणों और चौपाई की सोने की पत्ती इस लघु शीट को एक राजसी प्रतीक बनाती है। इसके साथ ही पांच भौतिक तत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल, जिन्हें ‘पंचभूत’ के रूप में जाना जाता है।

डिजाइन तत्वों के माध्यम से परिलक्षित होते हैं और सभी अभिव्यक्तियों के लिए आवश्यक पंचमहाभूतों का पूर्ण सामंजस्य स्थापित करते हैं।

48 पन्नों की है किताब

स्टाम्प पुस्तक विभिन्न समाजों पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है। 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT