India News(इंडिया न्यूज), Ram Mandir: आज यानि 12 जनवारी को अयोध्या में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो रहा है। इसके लिए पूरा देश आज उत्सुक नगर आ रही है। देश के हर मंदिर को आज अद्भूत तरीके से सजाया और सवारा गया है। हर जगह श्री राम का भगवा ध्वज लहरा रहा है। वहींं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुद शामिल होंगे।
इसी बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अयोध्या में श्री राम को लेकर ट्विट किया है। उन्होंने जय सियाराम लिखते हुए अयोध्या नगरी में पीएम मोदी का स्वागत किया है।
Ram Mandir
उन्होंने लिखा- जय सियाराम! प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, ‘नए भारत’ में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री पीएम नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
जय सियाराम!
प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, 'नए भारत' में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024
आज के दिन राम मंदिर के अंदर रामलला का अभिषेक दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे के बीच किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस पवित्र क्षण के दौरान मूर्ति को दैवीय ऊर्जा प्राप्त होगी, जो मंदिर को आध्यात्मिक महत्व और पवित्रता से भर देगी। देशभर के श्रद्धालु इस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढेंः-