होम / इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी पर विरोध प्रदर्शन, कितने सालों में व कितने प्रतिशत हुई बढ़ोतरी,जानें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी पर विरोध प्रदर्शन, कितने सालों में व कितने प्रतिशत हुई बढ़ोतरी,जानें

Vishal Kaushik • LAST UPDATED : September 21, 2022, 5:06 pm IST

इंडिया न्यूज,इलाहाबाद, (Protest over fee hike in Allahabad University) : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है । कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में 100 साल बाद बढ़ने वाली यूनिवर्सिटी की फीस की बढ़ोतरी की दर 400 फीसदी है। इस वजह से छात्रों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि हालांकि फीस में बढ़ोतरी के बावजूद भी हमारी फीस अन्य विश्वविद्यालयों की फीस से कम है,लेकिन छात्र लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रदर्शनकारी छात्र ने आत्मदाह की भी कोशिश की है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी और पीएचजी कोर्स में फीस बढ़ाने का नोटिफिकेशन 14 सितंबर 2022 को जारी किया गया है। विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो जया कपूर चढ्ढा के मुताबिक, विश्वविद्यालय प्रशासन ने 100 साल के बाद फीस बढ़ाई है। यहां ट्यूशन फीस 12 रुपये सलाना थी, जिसे बढ़ाकर 50 रुपये किया गया है। इससे पहले पुरानी फीस 900 रुपये के आस पास होती थी जो कि अब 3600-3700 रुपये किया गया है।

क्यों लिया फीस बढ़ाने का फैसला कार्यकारी परिषद द्वारा

प्रो जया कपूर चढ्ढा ने कहा कि हॉस्टलों में बिजली का खर्चा होता है। तमाम हॉस्टलों में बिजली के बिल बकाया है। इन परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने फीस बढ़ाने और हॉस्टल चार्ज बढ़ाने का फैसला लिया है।उन्होंने कहा कि यह फैसला एक दिन में नहीं लिया गया है बल्कि इसके बारे में छात्रों को भी समय-समय पर अवगत कराया गया है। केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालय की ग्रांट में कमी की है और विश्वविद्यालयों को अपने संसाधन जुटाने को कहा है। इस वजह से यह फैसला लेना पड़ा है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस का विवरण

विषय पहले की फीस बढ़ी हुई फीस
बीए (बिना लैब वाले विषय) 975 3901 रुपये
बीए (लैब वाले विषय) 975 रुपये 4115 रुपये
बीएससी 1125 रुपये 4151 रुपये
बीकॉम 975 रुपये 3901 रुपये
एमएसी 1861 रुपये 5401 रुपये
एम.कॉम 1561 रुपये 4901 रुपये
एलएलबी 1275 रुपये 4651 रुपये
एलएलम 1561 रुपये 4901 रुपये
पीएचडी (लैब वाले विषय) 501 रुपये 15 हजार 800 रुपये

यूनिवर्सिटी का दावा दूसरी यूनिवर्सिटी से कम है फीस

विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि बढ़ोतरी के बाद भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की फीस अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कम है। नीचे दिए गए आंकड़ों के अनुसार, बीए कोर्स के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की नई फीस 4 हजार 115 पांच केंद्रीय विश्वविद्यालयों की फीस से काफी कम है।

यहा इन 5 यूनिवर्सिटी में बीए की फीस

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार की फीस सबसे ज्यादा : 12,124 रुपये
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद :10 हजार 40 रुपये
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर : 5 हजार 729 रुपये
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा : 6 हजार 670
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल : 9 हजार 20 रुपये
सिर्फ बीए ही नहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अन्य कोर्स की फीस में अन्य प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की फीस से कम हैं। बीएससी के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बढ़ी हुई फीस 4151 रुपये है।

यहां इन 5 यूनिवर्सिटी में बीएससी की फीस

बीएचयू : 4400 रुपये
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद : 13 हजार 770 रुपये
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ  कश्मीर : 17 हजार 468 रुपये
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा : 6670 रुपये
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार : 12 हजार 124 रुपये
बीकॉम में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की फीस 3901 रुपये हो गई है। बीएचयू में इसी कोर्स के लिए 3420, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा में 6670, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में 12124 रुपये लिए जाते हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एमए के लिए फीस बढ़ाकर 4901 रुपये कर दी गई है। स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद ने इस फीस को अन्य यूनिवर्सिटी की फीस से कम बताया है।

यह है इन 5 यूनिवर्सिटी में एमए की फीस

बीएचयू : 4620 रुपये
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद : 10040 रुपये
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान : 13340 रुपये
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर : 7388 रुपये
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल : 12640 रुपये

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
Heatwave: एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई देशों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी- Indianews
Cat House Fire: चीन में बिल्ली ने किया कुछ ऐसा कमाल, घर के मालिक को उठाना पड़ा 11 लाख का नुकसान -India News
Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
ADVERTISEMENT