इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Samsung Galaxy S22 Series सैमसंग ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हे अपने मेगा इवेंट Unpacked Event 2022 में लॉन्च किया है। इस इवेंट में S22 सीरीज के साथ साथ टैबलेट्स को भी लॉन्च किए गए है। फ़ोन का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है। आइये जानते है S22 और S22 Plus की कीमत और इसके कुछ ख़ास फीचर्स।
Samsung Galaxy S22 Series
Samsung Galaxy S22 Series
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में हमें 6.1-inch की FHD+ डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फ़ोन के सिक्योरिटी के इसमें अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ़ोन का प्राइमरी लेंस 50MP का है। इसके साथ फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
Samsung Galaxy S22 Series
सैमसंग गैलेक्सी S22 दो कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है जिसमे पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 25W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है। फोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्राइड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 मिलने वाली है। साथ ही इस डिवाइस में IP68 रेटिंग मिलती है।
Also Read : Samsung Galaxy Tab S8 Series लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानिए सारी जानकारी
Samsung Galaxy S22 Series
फ़ोन के स्पेसिफिकैटोन्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन के बहुत से फीचर्स एक समान ही हैं। फ़ोन में 6.6-inch की FHD+ डायनामिक अमोलेड 2X डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है । इसमें आई कम्फर्ट शील्ड जैसा शनदार फीचर भी दिया गया है। इसका कैमरा फीचर्स और RAM व स्टोरेज वेरिएंट Galaxy S22 के समान ही है। फ़ोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है।
Welcome the epic standard. Introducing, the new #GalaxyS22 and #GalaxyS22 Plus – Smartphones that are designed to make everyday more epic. pic.twitter.com/VVv8oMuqKv
— Samsung India (@SamsungIndia) February 9, 2022
कीमत की बात करे तो स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 59,900 रुपये है। यह फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S22 Series
Galaxy S22 Plus के बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 999 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 74,800 रुपये बनती है। इस फ़ोन के टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज भी उपलब्ध है।
Also Read : Samsung Galaxy S22 Ultra लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Vivo T1 5G लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Also Read : Oppo A55 4G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स