होम / अगर आप भी ट्विटर यूजर हैं तो यह जानकारी आपके लिए भी है जरूरी

अगर आप भी ट्विटर यूजर हैं तो यह जानकारी आपके लिए भी है जरूरी

Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : January 6, 2023, 3:37 pm IST

INDIA NEWS (DELHI): दरअसल, ट्विटर यूजर्स के डेटा से जुड़ी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आया है। एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने गुरुवार को एक रिपोर्ट साझा किया जिसमे उसने दावा किया है कि हैकर्स ने 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस हैक कर लिए हैं।

इस मामले के सामने आने के बाद से ट्विटर यूजर्स बहुत परेशान हैं।

हालांकि ट्विटर के CEO ने इस दावों पर कोई बात नहीं की है। इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक जिनका नाम ‘अलोन गैल’ है उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, ”दुर्भाग्य से इस घटना से बहुत सारी हैकिंग, टारगेट फिशिंग को बढ़ावा मिल रहा है।

यह सबसे महत्वपूर्ण लीक में से एक है। ” गैल ने पहली बार 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा को पोस्ट किया था। गैल ने ये भी कहा कि यह साफ नहीं बोल सकते की ट्विटर ने इस मामले की जांच करने या उसका समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की है।

अमेरिकी और यूरोप में हो रही ट्विटर की निगरानी

ट्विटर का यूरोपीय मुख्यालय आयरलैंड में डेटा संरक्षण आयोग में है। ट्विटर पर एक बड़ा उल्लंघन अटलांटिक के दोनों किनारों पर ध्यान खींच सकता है।

आयरलैंड में डेटा संरक्षण आयोग और आयरलैंड में डेटा संरक्षण आयोग, क्रमशः यूरोपीय डेटा सुरक्षा नियमों और अमेरिकी सहमति आदेश के अनुपालन के लिए सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने एलन मस्क की निगरानी में जांच कर रही है।

‘अलोन गैल’ ने मीडिया को एक रिपोर्ट साझा किया जिसमे उन्होंने दावा किया की अभी तक 20 लाख ट्विटर यूजर्स के डेटा को हैक कर लिया गया है, लेकिन अभी तक इसके समाधान में कोई कामद नहीं उठाया गया है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT