Hindi News / Sports / 13 Year Old Vaibhav Suryavanshi Has Become The Youngest Player To Be Auctioned In Ipl Vaibhav Had Kept His Base Price At Rs 30 Lakh In The Mega Auction Rajasthan Royals Bought Him For Rs 1 Crore 10

13 साल के लड़के ने पहले तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, फिर बेटे अर्जुन को पटका…IPL ऑक्शन में मचा हंगामा

IPL Auction 2025:

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), IPL Auction 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हुई भी नहीं थी कि उससे पहले ही एक खिलाड़ी की चर्चा हर और होने लगी थी। हम बात कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी की जो नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। सिर्फ 13 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले बच्चे पर कई फ्रेंचाईजी की नजर थी। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर में जन्में हैं। वो आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच सकते है। वैभव ने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा। जबकि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई ने तरस खाकर सिर्फ 30 लाख में खरीदा जबकि वार्नर और शार्दुल जैसे धुरंधर अनसोल्ड चले गए।

सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी महज 5 साल में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वो कोचिंग के लिए समस्तीपुर के पटेल ग्राउंड में जाते थे। फिर 10 साल की उम्र में उन्होंने पटना जाने का फैसला लिया और पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा से ट्रेनिंग लेने लगे। वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में रणजी खेलना शुरू कर दिया था जबकि क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपना रणजी डेब्यू 15 साल की उम्र में किया था। वैभव इसी साल पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू किया है। इस लेफ्टी बैटर ने डेब्यू के बाद से आग लगा रखी है।

IPL 2025 में कौड़ियों के दाम बिके ये 3 तीन खिलाड़ी, कर रहे हैं करोड़ों का काम, इन टीमों की हो रही चांदी ही चांदी

IPL Auction 2025: 13 साल के लड़के ने पहले तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड फिर बेटे अर्जुन को पटका

ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे 27 करोड़! IPL के इस नियम ने उड़ाई धाकड़ बल्लेबाज की नींद, जानिए चोटिल हुए तो होगा नुकसान या फायदा?

सिर्फ 13 साल में ठोका इंटरनेशनल शतक

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 13 साल की उम्र में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। समस्तीपुर की ओर से हेमंत ट्रॉफी खेलते हुए लीग और सुपर लीग मिलाकर सबसे ज्यादा रन जड़े हैं। इस दौरान वैभव ने तीन अर्धशतक लगाने के साथ साथ तीन सेंचुरी भी ठोकी। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के विरुद्ध यूथ टेस्ट में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले वैभव सबसे युवा बल्लेबाज थे, इस दौरान उनकी उम्र 13 साल 188 दिन थी। उनकी प्रतिभा का लोहा मानते हुए उनका चयन वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में भी किया गया। उन्होंने चंडीगढ़ जाकर बिहार की ओर से एक शतक के साथ तीन अर्धशतक लगाए और यहां पर भी वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा

Tags:

India News SportsindianewsInida newsipl 2025IPL Auction 2025IPL mega auctionSachin Tendulkar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue