होम / खेल / Virat Kohli क्यों है खास, ये हैं 15 कारण

Virat Kohli क्यों है खास, ये हैं 15 कारण

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : September 17, 2021, 11:17 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Virat Kohli क्यों है खास, ये हैं 15 कारण

Virat Kohli

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया में जो नाम कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री का है, उसी तरह जाने जाएंगे विराट कोहली। इसका कारण उनकी कप्तानी तो है ही, इसके साथ ही उनकी ये 15 खूबियां भी हैं जो उन्हें क्रिकेट प्रेमियों से जोड़ती हैं।

इन कारणों से है Virat Kohli खास

  • नंबर एक
    Virat Kohli को उनके कोच अजीत ने निकनेम दिया था और वह था चीकू।
  • नंबर दो
    भारतीय खिलाड़ियों में तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर 100 रन बनाए थे।
  • नंबर तीन
    Virat Kohli टैटू के शौकीन हैं। उन्होंने चार बार टैटू बनवाएं हैं। समुराई योद्धा वाला टैटू उन्हें सबसे पसंद है।
  • नंबर चार
    2006 में रंजी ट्रॉफी के मैच में कर्नाटका के विरुद्ध खेलते वक्त उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था। फिर भी उन्होंने टीम को नहीं छोड़ा।

Also Read : IPL 2021 द्वितीय में यह हो सकती टीमों की स्थिति

  • नंबर पांच
    Virat Kohli अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। उनका नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले आदमियों में शामिल हैं। इसी सूची में बराक ओबामा भी आते हैं।
  • नंबर छह
    एक दर्जन से भी ज्यादा ब्रांड्स के लिए प्रचार करते हैं। माना जाता है कि वह खास विसल्स क्लब जिसमें 100 रुपये से ज्यादा के ब्रांड्स का प्रचार करने वाले खिलाडी शामिल हैं, में शामिल हैं।
  • नंबर सात
    Virat Kohli की लोकप्रियता ऐसी है कि उन्हें खून से लिखे प्रेम पत्र मिलना सामान्य हो गया है।
  • नंबर आठ
    Virat Kohli छोटी सी उम्र से ही करिश्मा कपूर को पसंद करते थे।

Also Read : क्यों छोड़ी कप्तानी, Virat Kohli की जुबानी

  • नंबर नौ
    Virat Kohli को स्वादिष्ट खाना पसंद है जब वे दुनिया में कहीं भी यात्रा करते हैं। उन्हें मम्मी के हाथ की मटन बिरयानी और खीर पसंद है।
  • नंबर दस
    2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों से उन्हें अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था।
  • नंबर ग्यारह
    वे सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के अलावा ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 22वें जन्मदिन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक पूरा कर लिया था।
  • नंबर बारह
    23 साल की उम्र में विराट कोहली ने क्रिकेटर आॅफ द ईयर का खिताब 2012 में जीता था।

Also Read : Kohli Wanted to Remove Rohit from Vice-Captaincy रोहित को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे कोहली

  • नंबर तेरह
    वे अकेले टीम इंडिया के सदस्य थे, जिन्होंने फिल ह्यूजेस के अंतिम संस्कार में भाग लिया था।
  • नंबर चौदह
    वे अपने नाम से गरीब बच्चों के लिए एक संस्था चलाते हैं। इसका नाम Virat Kohli फाउंडेशन है।
  • नंबर पंद्रह
    विराट कोहली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान थे, जब यह टीम 2008 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीती थी।

Connect With Us:- Twitter Facebook

Tags:

virat kohli

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT