संबंधित खबरें
Rishabh Pant की गलती देख कंट्रोल खो बैठे गवास्कर, मर्यादा तोड़ खिलाड़ी को 3 बार कह दी ऐसी चुभने वाली बात, वीडियो पर मौज ले रहे लोग
नीतीश रेड्डी की सेंचुरी चटकते ही फफक पड़े पिता, आसुओं के आगे 80 हजार दर्शकों की चीखें पड़ी फीकी, रुला देगा वीडियो
Rishabh Pant निकले 'बेवकूफ'…अब ये खिलाड़ी कंगारुओं को घर में घुसकर धोएगा, तोड़ेगा 'यूनिवर्स बॉस' भयंकर रिकॉर्ड?
सुंदर-रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर फेरा पानी, आठवें नंबर पर नितीश ने शतक लगाकर रच दिया इतिहास, भारत की डूबती नैया को लगाया किनारा
विराट कोहली की गंदी बेइज्जती करने लगे ऑस्ट्रेलिया के लोग, पिटते-पिटते बच गए, सामने आया अब तक का सबसे शॉकिंग वीडियो
यशस्वी के रन आउट पर आपस में भिड़े संजय मांजरेकर और इरफान पठान, गरमाया माहौल, यहां भी निकली कोहली की गलती?
India News (इंडिया न्यूज़), AB de Villiers supports Virat Kohli’s batting at number four: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स एशिया कप में विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। डिविलियर्स का कहना है कि कोहली इस पोजीशन पर टीम को ज्यादा अच्छे से संभाल सकते हैं मगर वह इस रोल के लिए तैयार हैं या नहीं, इसके बारे में उन्हें नहीं पता। एबी डिविलियर्स ने कहा ‘हम लोग अब भी बात कर रहे हैं कि इंडिया के लिए नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा? मैंने कुछ अफवाहें सुनी कि इस नंबर पर विराट बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं इसका सबसे बड़ा समर्थक रहूंगा। मुझे लगता है कि नंबर चार के लिए वह सबसे परफेक्ट हैं।
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अधिकतर समय नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है और इस पोजीशन पर उन्हें आपार सफलता प्राप्त हुई है मगर ऐसा नहीं है कि किंग कोहली का रिकॉर्ड नंबर चार पर खराब है। विराट ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 42 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 55.21 की औसत के साथ 1767 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात सेंचुरी बनाई है। 2011 वर्ल्ड कप में भी विराट ने नंबर चार पर ही बल्लेबाजी की थी जहां उन्होंने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी, वही फाइनल में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हालांकि, आखिरी बार इस नंबर पर खेले हुए उन्हें तीन साल से ज्यादा हो गया है। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में इस पोजीशन पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टॉप थ्री पोजिशन से कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। नंबर चार और पाँच में विपक्षी टीम को देखते हुए बदलाव किया जा सकता है। इस नंबर पर श्रेयस अय्यर सबसे बड़े दावेदार हैं, जिन्होंने नंबर चार पर 20 मैचों में बल्लेबाजी की है और 47.35 के औसत से 805 रन बनाए है जिसमे पाँच फिफ्टी और दो शतक शामिल है।
नंबर चार पर आखिर कौन करेगा बल्लेबाजी ये समस्या लगातार भारतीय टीम के सामने बनी है श्रेयस अय्यर के आने ये समस्या का समाधान मिला है लेकिन इस पोजिशन पर कई खिलाड़ियों को उतारा गया लेकिन कोई अपनी छाप नहीं छोड़ सका। हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, के. एल. राहुल जैसे बल्लेबाज इस स्थान पर फेल हो चुके हैं। एशिया कप में तो श्रेयस अय्यर ही हमे बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे लेकिन अगर वहां वह रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो भारतीय टीम के लिए परेशानी होगी कि कौन से बल्लेबाज को नंबर चार पर उतारा जाए। ऐसी स्थिति में विराट कोहली बेहतर विकल्प हो सकते हैं। वैसे भी रवि शास्त्री विराट को इसी पोज़ीशन पर खिलाने के हिमायती रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.