Hindi News / Sports / Achsel Tournament

Achsel Tournament: गोल्फर अवनी ने जीता ऐशसेल टूर्नामेंट का खिताब

India News (इंडिया न्यूज़), Achsel Tournament: सोलह साल की गोल्फर अवनी लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) एसेस सीरीज में ऐशसेल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। वह एलईटी एसेस सीरीज में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय और यूरोप में खिताब जीतने वालीं तीसरी भारतीय महिला हो गईं। उनसे पहले इस सत्र में अदिति अशोक और दीक्षा डागर ने […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Achsel Tournament: सोलह साल की गोल्फर अवनी लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) एसेस सीरीज में ऐशसेल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। वह एलईटी एसेस सीरीज में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय और यूरोप में खिताब जीतने वालीं तीसरी भारतीय महिला हो गईं। उनसे पहले इस सत्र में अदिति अशोक और दीक्षा डागर ने मुख्य लेडीज यूरोपियन टूर में खिताब जीता था।

फाइनल में किया शानदार प्रर्दशन

अवनी ने इस साल मनीला में क्वीन सिरकिट कप जीता था। वह सितंबर में चीन में होने वाले एशियाई खेलों में भारतीय गोल्फ टीम में हिस्सा लेंगी और प्रतियोगिता में भाग लेने वालीं सबसे युवा भारतीय गोल्फर बनेंगी। अवनी ने फाइनल में अंतिम सात होल में बर्डी और ईगल के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।

81 मैच 123 छक्के, CSK में शामिल हुआ ‘दुश्मन टीम’ का विस्फोटक बल्लेबाज, थर-थर कंपेंगे विरोधी

अच्छी नहीं रही थी शुरुआत 

पहले दो राउंड में उन्होंने 72-71 का स्कोर किया था। हालांकि फाइनल में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले और चौथे होल पर वह अच्छा नहीं कर पाई थी लेकिन पांचवें और आठवें होल पर उन्होंने बर्डी लगाई। उन्होंने 12 और 13वें होल्ड पर लगातार दो बर्डी लगाई और फिर 14 वें होल पर बर्डी के साथ बढ़त पुख्ता कर ली। 17वें होल पर फिर बर्डी के साथ खिताब सुरक्षित कर लिया। इससे पहले भारत की अश्मिता सतीश (74-76) और विद्यात्री (80-74) कट हासिल नहीं कर सकी थीं।

यह भी पढ़ें-World Athletics Championship: 4×400 मीटर रिले इवेंट में भारतीय टीम ने तोड़ा एशियन रिकॉर्ड, फाइनल के किया क्वालिफाई

Tags:

Sports Hindi NewsSports news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue