Hindi News / Sports / After Babar Azam Pakistan Suffered Another Big Blow This Star Cricketer Retired At The Age Of Just 31

बाबर आजम के बाद पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, इस स्टार क्रिकेटर ने महज 31 साल की उम्र में लिया संन्यास

Usman Qadir Retirement:पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक ने अचानक अपने ही देश की क्रिकेट से नाता तोड़ लिया है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Usman Qadir Retirement: फैंस अभी बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि अब उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक ने अचानक अपने ही देश की क्रिकेट से नाता तोड़ लिया है। हम बात कर रहे हैं अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर की, जिन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलेंगे। वह पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेंगे। यहां दिलचस्प बात यह है कि उस्मान कादिर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कहीं नहीं लिखी है। उन्होंने बस पाकिस्तानी क्रिकेट से अपना नाता तोड़ लिया है।

उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए खेले 25 टी20

उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए 25 टी20 और एक वनडे मैच खेला है। उस्मान ने 25 टी20 मैचों में 31 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.95 रन प्रति ओवर रहा है। वहीं, वनडे में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उस्मान कादिर 3 साल से ज्यादा समय तक वनडे टीम से बाहर रहे। पिछले एक साल से उन्हें टी20 में मौका नहीं मिला, संभव है कि इसी वजह से उस्मान ने यह फैसला लिया हो। उस्मान कादिर हाल ही में हुए चैंपियंस कप में भी खेले थे जिसमें उन्होंने दो मैचों में चार विकेट लिए थे। (खबर अपडेट की जा रही है)

Video: वीरेंद्र सहवाग ने MS Dhoni के लिए मजे, फैंस में मची खलबली, वायरल हो रहा वीडियो

Usman Qadir Retirement

उस्मान कादिर का करियर

उस्मान कादिर के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि एशियाई खेलों में पाकिस्तान के लिए कांस्य पदक जीतना था। उन्होंने 2010 में आयोजित एशियाई खेलों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया था। इसके बाद उस्मान कादिर ऑस्ट्रेलिया चले गए जहां उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड क्रिकेट क्लब के लिए काफी क्रिकेट खेला। सितंबर 2018 में उन्होंने बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ अनुबंध किया। उन्होंने 26 सितंबर 2018 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए भी पदार्पण किया और इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई। हालांकि इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चुन लिया। उन्हें बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम में चुना गया। इसके बाद उस्मान कादिर पाकिस्तान के लिए खेलने लगे। उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन पिछले एक साल से वह टीम में नहीं चुने जा सके और आखिरकार उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ लिया।

मैच के बीच में अचानक बिगड़ी भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी की तबीयत, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

Tags:

India newsPakistan cricket teamइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue