इंडिया न्यूज, लीमा:
(Junior World Shooting Championship) टोक्यो ओलंपिक के बाद अब जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भी भारतीय खिलाड़ी अपना कमाल दिखा रहे हैं। यह जूनियन वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप पेरु की राजधानी लीमा में हो रही हैं, जहां मंगलवार को भारत की झोली में स्वर्ण पदक आ गया। भारतीय शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 50 मीटर थ्री पोजीशन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये भारत का 8वां गोल्ड है। इससे पहले भारत के नाम सिंगल इवेंट, मिक्स्ड इवेंट और टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल आ चुके हैं।
इससे पहले सोमवार को भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज नाम्या कपूर ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता था। फ्रांस की कैमिली जे को रजत और 19 वर्ष की ओलंपियन भाकर को कांस्य पदक मिला। भारत की रिदम सांगवान चौथे स्थान पर रही।
Junior World Shooting Championship
वहीं इस प्रतियोगिताम में अब तक भारत ने 9 स्वर्ण पदक, रजत और तीन कांस्य समेत 18 पदक जीते हैं। मेडल टैली में भारत पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर अमेरिका है, जिसके चार स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य समेत कुल 12 मेडल ही हैं।