नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी का 2025-2026 सीजन (Ranji Trophy 2025-2026) का दूसरा चरण 22 जनवरी से शुरू हो रहा है. मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 के बाकी मैचों में स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे नहीं खेल पाएंगे. यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मुकाबला राजस्थान के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला था.
1 से 4 नवंबर 2025 तक चले इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा, लेकिन जायसवाल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में उन्होंने 97 गेंदों पर 67 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 174 गेंदों में 156 रनों की जबरदस्त पारी खेली. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि अजिंक्य रहाणे भी रणजी ट्रॉफी के शेष दो मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. रहाणे की गैरमौजूदगी निजी कारणों की वजह से है. उन्होंने इस सीजन में आखिरी बार नवंबर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबला खेला था.
सुदेव और सैराज टीम में शामिल
रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में वह मुंबई टीम का हिस्सा नहीं थे. मुंबई टीम में सुदेव पार्कर और सैराज पाटिल को शामिल किया गया है, जबकि फाइनल लिस्ट का ऐलान अभी होना बाकी है. फिलहाल जायसवाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि उन्हें न तो टी20 इंटरनेशनल सीरीज में चुना गया है और न ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह मिली है.
यशस्वी अब सीधे आईपीएल खेलेंगे
इंटरनेशनल मुकाबलों के बाद वह अब सीधे आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. मुंबई टीम 22 से 25 जनवरी के बीच हैदराबाद के खिलाफ बाहर खेलेगी, जबकि 29 जनवरी से दिल्ली के खिलाफ उसका आखिरी लीग मुकाबला घरेलू मैदान पर होगा.