Hindi News / Sports / Ambati Rayudu Retire

IPL 2023: 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के इस खिलाड़ी ने संन्यास का किया एलान

IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया है। रायुडू ने फाइनल मैच के ठीक पहले संन्यास की घोषणा की है। बता दे गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मैच रविवार (28 मई) के खेला जाएगा। बल्लेबाज ने ट्वीट कर अपने संन्यास की जानकारी दी। रायुडू […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया है। रायुडू ने फाइनल मैच के ठीक पहले संन्यास की घोषणा की है। बता दे गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मैच रविवार (28 मई) के खेला जाएगा। बल्लेबाज ने ट्वीट कर अपने संन्यास की जानकारी दी। रायुडू ने ट्वीट करते हुए अपने दोनों टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस को धन्यवाद कहा। रायुडू ने यह भी कहा कि इस बार वह अपने फैसले को नहीं बदलेंगे।

आज रात होने वाला फाइनल मैच आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा-रायुडू

बल्लेबाजअंबाती रायुडू ने ट्वीट में लिखा, ”दो बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, आठ फाइनल, पांच ट्रॉफी। उम्मीद है कि आज रात छठी ट्रॉफी मिलेगी। यह एक शानदार सफर रहा है। मैंने यह फैसला किया है कि आज रात होने वाला फाइनल मैच आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने का आनंद हमेशा उठाया। आप सभी का शुक्रिया।”

इन गरीब को… वीरेंद्र सहवाग ने RCB का फिर उड़ाया मजाक! फैंस ने काटा गदर

पांच बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम का सदस्य रहे रायुडू
चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायुडू को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। वह 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के सदस्य थे। इसके अलावा जब चेन्नई सुपरकिंग्स 2018 और 2021 में विजेता बनी थी तो वह धोनी के साथ थे।

Tags:

Ambati RayuduChennai super kingsChennai Super Kings vs Gujarat TitansCricket News in HindiCSK vs GTIPL 2023Latest Cricket News Updates
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue