Live
Search
Home > क्रिकेट > KKR के युवा स्टार को फील्डिंग के दौरान लगी गंभीर चोट, स्ट्रेचर पर ले जाया गया था अस्पताल – अब कैसे हैं हालात?

KKR के युवा स्टार को फील्डिंग के दौरान लगी गंभीर चोट, स्ट्रेचर पर ले जाया गया था अस्पताल – अब कैसे हैं हालात?

Vijay Hazare Trophy: उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के होनहार बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाए गए. 21 साल के इस युवा खिलाड़ी की चोट से टीम और क्रिकेट फैंस में चिंता की लहर फैल गई है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: 2025-12-26 18:39:04

Uttarakhand vs Mumbai: मुंबई के बल्लेबाज और KKR के स्टार अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) को शुक्रवार, 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान फील्डिंग करते समय गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया है. रघुवंशी को जयपुर में मैदान से स्ट्रेचर पर ले जाया गया और CT स्कैन के लिए जयपुर के SDMH अस्पताल ले जाया गया.

रघुवंशी कैच लेने की कोशिश में घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रघुवंशी एक मुश्किल कैच लेने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान उनके सिर और कंधे में चोट लग गई. यह घटना उत्तराखंड की पारी के 30वें ओवर में हुई जब तनुष कोटियन सौरभ रावत को गेंदबाजी कर रहे थे. उत्तराखंड के बल्लेबाज ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला और गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगी. रघुवंशी डीप मिड-विकेट बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और मुंबई के ओपनर ने दौड़कर कैच लेने की कोशिश में डाइव लगाई. हालांकि, रघुवंशी का सिर मैदान पर लगा और उन्हें साफ तौर पर दर्द हो रहा था.

मुंबई के खिलाड़ी और मेडिकल स्टाफ रघुवंशी की मदद के लिए दौड़े, जो कुछ देर तक घुटनों के बल बैठे रहे और फिर दर्द से मैदान पर गिर गए. 21 साल के खिलाड़ी को तुरंत स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया. जब स्ट्रेचर का इंतजाम किया जा रहा था, तो 21 साल के खिलाड़ी को अपनी गर्दन हिलाने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें SDMH अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उनके जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं.

अब कैसे हैं रघुवंशी?

जांच के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. टीम के एक सूत्र ने बताया, ‘डॉक्टरों ने उनकी जांच की, और सभी रिपोर्ट नॉर्मल थीं. उन्हें सिर में चोट लगी थी, लेकिन अब वह ठीक हैं.’

मैच प्रदर्शन

रघुवंशी ने पहली पारी में रोहित शर्मा के साथ मुंबई के लिए ओपनिंग की थी, लेकिन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 20 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए.

मुंबई का यह ओपनर इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक है और KKR ने उन्हें IPL 2026 सीजन से पहले रिटेन किया था. मुंबई के इस बल्लेबाज ने दो सीजन में KKR के लिए 22 मैच खेले हैं और 463 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. VHT के पहले मैच में उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 38 रन बनाए थे.

MORE NEWS