Hindi News / Sports / Anish Bhanwala And Narmada Raju Clinch Gold In Thrilling Shooting Finals At 38th National Games

राष्ट्रीय खेल 2025: अनीश भनवाला और नर्मदा नितिन राजू ने शूटिंग में जीता स्वर्ण, त्रिशूल रेंज में दिखा रोमांच

INDIA News: 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में शूटिंग प्रतियोगिता का पहला दिन शानदार रहा, जहां हरियाणा के अनीश भनवाला और तमिलनाडु की नर्मदा नितिन राजू ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। देहरादून स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज इस रोमांचक मुकाबले का गवाह बना, जहां भारत के शीर्ष निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का […]

BY: Ashvin Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

INDIA News: 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में शूटिंग प्रतियोगिता का पहला दिन शानदार रहा, जहां हरियाणा के अनीश भनवाला और तमिलनाडु की नर्मदा नितिन राजू ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। देहरादून स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज इस रोमांचक मुकाबले का गवाह बना, जहां भारत के शीर्ष निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

अनीश भनवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मारी बाजी

हरियाणा के अनीश भनवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने सेवाएं (SSCB) के गुरप्रीत सिंह को कड़ी टक्कर दी, जिन्होंने 28 हिट्स के साथ रजत पदक जीता। पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने 26 हिट्स के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारत को खून के आंसू रुलाने वाला हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, पड़ोसी पाकिस्तान में भी मची हाय-तौबा

राष्ट्रीय खेल 2025: अनीश भनवाला और नर्मदा नितिन राजू ने शूटिंग में जीता स्वर्ण, त्रिशूल रेंज में दिखा रोमांच

अनीश, जो एक लंबे अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी शूटिंग में लौटे हैं, अपनी इस जीत से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा—“यह मेरे लिए बेहद खास जीत है। यह मेरा राष्ट्रीय खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक है, और लंबे ब्रेक के बाद वापसी करना शानदार रहा।” उन्होंने उत्तराखंड की शूटिंग रेंज की भी जमकर तारीफ की—“यहां की सुविधाएं वर्ल्ड-क्लास हैं। यह मेरी ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतरीन जगह साबित हो सकती है।”

नर्मदा नितिन राजू ने 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में किया कमाल

महिला वर्ग में, तमिलनाडु की नर्मदा नितिन राजू ने 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 254.4 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की आर्या राजेश बोर्से ने 253.1 स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि हरियाणा की रमीता जिंदल ने 230.4 स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

जीत के बाद नर्मदा ने कहा— “यह मेरे करियर का अब तक का सबसे बड़ा पल है। इस जीत ने मुझे और भी प्रेरित किया है कि मैं आगे और बेहतर करूं।”

युवा निशानेबाजों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा— “खुद को प्रेरित करें और हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें। जब तक आप खुद को चुनौती नहीं देंगे, तब तक आप बेहतर नहीं बन सकते।”

10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में कांटे की टक्कर

अब निगाहें 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग पर टिकी हैं, जहां महाराष्ट्र के रुद्रांक्ष पाटिल और पंजाब के अर्जुन बाबूता ने 633.8 स्कोर के साथ क्वालिफाइंग राउंड में टॉप किया। इनके अलावा महाराष्ट्र के पार्थ माने और अन्य निशानेबाज भी खिताब की दौड़ में बने हुए हैं।

राष्ट्रीय खेलों में शूटिंग: एक नजर पदक तालिका पर

हरियाणा – 1 स्वर्ण, 1 कांस्य
तमिलनाडु – 1 स्वर्ण
महाराष्ट्र – 1 रजत, 1 कांस्य
सेवाएं (SSCB) – 1 रजत
पंजाब – 1 कांस्य

शूटिंग प्रतियोगिता में अभी कई और मुकाबले बाकी हैं और पदक तालिका में बदलाव की पूरी संभावना है। आने वाले दिनों में 10 मीटर एयर पिस्टल, 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन और मिक्स्ड टीम इवेंट्स होने वाले हैं। राष्ट्रीय खेलों की यह प्रतियोगिता युवा निशानेबाजों के लिए अपने हुनर को साबित करने का बेहतरीन मौका है।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue