इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA Test Series 2021-22 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। लेकिन सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
वह भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले से चोटिल चल रहे थे। और उम्मीद जताई जा रही थी कि वे पहले टेस्ट से पहले ठीक हो जाएंगे। लेकिन वे पुरी तरह चोट से उभर नहीं पाए हैं। जिसके चलते उन्हें भारत के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
नोर्किया टेस्ट मैचों में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। इन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। नोर्किया ने इस साल खेले 5 टेस्ट मैचों में 25 विकेट झटके हैं। वहीं नोर्किया ने अफ्रीका के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं और इन 12 मैचों में नोर्किया ने 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 120 रन देकर 8 विकेट है। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज आईपीएल में दिल्ली की तरफ खेलते हैं। और दिल्ली ने इन्हें आईपीएल 2022 के लिए 6.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। और इनका बाहर होना भारतीय टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। नोर्किया अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं।
डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी. हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, के. पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरीने, मार्को जैंसन, ग्लेंटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकल्टन, डुआने ओलिवियर।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…