संबंधित खबरें
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
Anushka on Virat Kohli leaked Video: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर कर खूब फटकार लगाई है। दरअसल उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो उनके होटल रूम का है. यह वीडियो पर्थ में उनके होटल के कमरे का बताया जा रहा है, जहां भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला खेला था. विराट ने इस पर काफी गुस्सा जताया. अब उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें उनके कमरे में रखी सभी चीजें दिख रही हैं. इसमें उनके टेबल पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति सफेद कपड़े पर रखी है, उनकी कैप, चश्मा और घड़ियों के बॉक्स भी दिख रहे हैं. कमरे में रखे कई जोड़ी जूते और टीम जर्सी के सेट भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई तरह की क्रीम भी उनके ड्रेसिंग के बाहर रखी हैं.
https://twitter.com/vineetsharma94/status/1586955109480550401?s=20&t=JMBeoAvCfW2NdArKk_dGHA
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट के वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट के पोस्ट पर ही कुछ लाइनें लिखीं. अनुष्का ने लिखा, ‘हमारे साथ कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब फैंस ने शर्म और सहानुभूति नहीं दिखाई लेकिन ये सबसे खराब है. ये काफी अपमानजनक है और जो भी इसे देखकर सोच रहा है – ‘सेलिब्रिटी हो, तो झेलना पड़ेगा’ वो भी इस समस्या का हिस्सा है. खुद पर काबू रखना सभी की मदद कर सकता है. अगर ये सब आपके बेडरूम में होगा तो फिर सीमा कहां है?’
विराट कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं मानता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर बेहद खुश होते हैं. उनसे मिलने को उत्साहित रहते हैं. मैंने हमेशा इसे सराहा लेकिन यह वीडियो काफी खतरनाक है. इसने मुझे निजता के बारे में बहुत खराब महसूस कराया. अगर मैं अपने होटल के कमरे में निजता नहीं बनाए रख सकता, तो किसी भी व्यक्तिगत जगह की अपेक्षा कहां कर सकता हूं? मैं इस तरह की निजता के पूर्ण हनन से सहमत नहीं हूं. कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन की चीज ना समझें.’
ये भी पढ़ें – Virat Kohli Hotel Room Video: कोहली के होटल रूम का लीक हुआ वीडियो, गुस्से में विराट ने लगाई फटकार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.