संबंधित खबरें
बीच मैदान में विराट कोहली से भीड़ गया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अंपायर्स के फूले हाथ पैर, वीडियो देख क्रिकेट फैंस को आ जाएंगा मजा
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
श्रेय आर्य:
IPL2022 में अश्विन का जलवा रहा है, ऐसा पहली बार हुआ है कि अश्विन की गेंदबाज़ से ज्यादा बतौर बल्लेबाज़ चर्चा हो रही है. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अश्विन पर भरोसा दिखाया और उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया.
हर मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) का कमाल देखने को मिलता है. अश्विन स्पिन तो फेंकते ही हैं, बल्लेबाजी भी करते हैं और लगातार अपनी अलग तरह की गेंदों से सुर्खियों में रहते हैं. मैदान पर उनके पास हर मैच और हर पिच के लिए वेरिएशन मौजूद है.
अब चाहे वह गेंद को घुमाना हो या फिर घूमती पिच पर गेंद को सीधा रखना हो अश्विन हमेशा बल्लेबाज़ को हैरान करते हैं. अब आईपीएल 2022 में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया कि जिसे देखकर बल्लेबाज़ और दर्शक दोनों ही हैरान रह गए.
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में गेंदबाज़ी के दौरान अश्विन ने 131.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक दी, जिसके बाद उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस गेंद को देखने के बाद खिलाड़ी तो चौंके ही वहीं फैंस भी चौंक गए कि आखिर अश्विन इतनी तेज गेंद कैसे फेंक सकते हैं.
कई लोग ये भी कह रहे हैं कि स्पीड गन में दिक्कत के चलते ऐसा हुआ है. लेकिन अब इस गेंद की चर्चा खूब ज्यादा हो रही है. कुछ फैंस अब ये भी कह रहे है कि अश्विन जल्द ही 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकेंगे.
इतनी रफ्तार देख कर लोगों का तो यह भी रिएक्शन आ रहा है कि अश्विन अपनी गेंदों में इतना ज्यादा एक्सपेरिमेंट करते हैं कि वो अब मीडियम पेसर लगने लगे हैं. कुछ फैंस यहीं नही रुके उन्होंने तो यह भी कह दिया कि अश्विन जल्द ही शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
मैच की बात करें तो अश्विन ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. बल्ले के साथ अश्विन ने सिर्फ 2 रन बनाए और रियान पराग को रन आउट करवा दिया. वहीं गेंद के साथ अश्विन काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने बिना किसी विकेट लिए कुल 40 रन दिए. राजस्थान की बल्लेबाजी की बात करें तो जोस बटलर ने 56 गेंद पर 89 रन की पारी खेली और संजू सैमसन ने 26 गेंद पर 47 रन बनाए.
इस तरह राजस्थान की टीम ने 20 ओवर मे 188 रन बनाए. वहीं गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल ने 21 में 35, मैथ्यू वेड ने 30 में 35 और हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. लेकिन असली कमाल डेविड मिलर ने किया. मिलर ने 38 गेंद पर 68 रन मार दिए. इस तरह गुजरात ने ये मैच 19.3 ओवरों में जीत लिया.
इस जीत के साथ गुजरात की टीम अब आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है. गुजरात की टीम इस सीजन की एक नई टीम थी और टीम पहले ही सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. आईपीएल के शुरू होने से पहले कोई भी नई टीमों पर दांव लगाने को तैयार नही था
लेकिन अंत में आते-आते दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ के लिये टिकट कटवा लिया है. हार्दिक पांड्या ने इस पूरे सीजन में जिस तरह से अपने टीम को लीड किया है उसके बाद से तो सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. अब देखना यही है कि आने वाले वक्त में फाइनल में उनका मैच किस्से होता है और क्या वह अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बन पाते है या नहीं.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.