Hindi News / Sports / Asia Cup 2023 2

Asia Cup 2023: 2 सितंबर को आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम, जानें क्या होगा पूरा शेड्यूल

India News (इंडिया न्यूज़), Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है।एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है।एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने एशिया कप अभियान का आगाज करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के अलावा एशिया कप 2023 में कपल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है. इन टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे।

 श्रीलंका में खेले जाएंगे भारत के सारे मुकाबले 

भारतीय टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबले की मेजबानी श्रीलंका करेगा। एशिया कप के मुकाबले कैंडी, मुल्तान, लौहार और कोलंबो में खेले जाएंगे।

German International Amateur 2025 : IGU का मिशन गोल्फ ग्लोरी, नेशनल स्क्वॉड कैंप से तैयार होंगे भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी

वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे मुकाबले

एशिया कप 2023 के मुकाबले वनडे फॉर्मेट में यानि 50-50 ओवर के खेले जाएंगे। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के कारण एशिया कप का फॉर्मेट 20-20 ओवर का था। लेकिन इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है।


जानें क्या होगा पूरा  शेड्यूल


30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान (दोपहर 3.30)

31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी (दोपहर 1:00)

2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी (दोपहर 1:00)

4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी(दोपहर 1:00)

5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर (दोपहर 3.30)



6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर

9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो

10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो

12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो

14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो

15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो


यह भी पढ़ें-World Shooting Championship: अखिल श्योराण ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा, जीत के साथ भारत को 11वां ओलिंपिक कोटा दिलाया

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue