Hindi News / Sports / Asia Cup 2023 9

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जानें वजह

India News (इंडिया न्यूज़),Asia Cup 2023: भारत के स्टार गेंदबाज एशिया कप 2023 के भारत और नेपाल के बीच होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। सूत्रों के अनुसार, ‘बुमराह पारिवारिक कारणों से श्रीलंका से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि वह पूरी तरह से फिट हैं […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Asia Cup 2023: भारत के स्टार गेंदबाज एशिया कप 2023 के भारत और नेपाल के बीच होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। सूत्रों के अनुसार, ‘बुमराह पारिवारिक कारणों से श्रीलंका से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि वह पूरी तरह से फिट हैं और सुपर-4 स्टेज के मैचों के लिए श्रीलंका लौट आएंगे।’टीम इंडिया अगर सोमवार को नेपाल को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। सुपर-4 में टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

शमी को मिल सकता है मौका 

भारती टीम नेपाल के खिलाफ बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी को मौका दे सकती है। भास्कर के सूत्रों ने बताया, ‘बुमराह पूरी तरह फिट हैं और एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के मैच खेलने के लिए वह श्रीलंका लौट आएंगे।’

German International Amateur 2025 : IGU का मिशन गोल्फ ग्लोरी, नेशनल स्क्वॉड कैंप से तैयार होंगे भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी

सुपर-4 के लिए पाकिस्तान ने किया क्वालिफाई 

सुपर-4 स्टेज में क्वालिफाई करने के लिए भारत को 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ ग्रुप-ए का मैच जीतना होगा। इस ग्रुप से पाकिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है। भारत भी अगर सुपर-4 में पहुंचा तो टीम का पहला मैच 10 सितंबर को कैंडी के मैदान पर पाकिस्तान से ही होगा।

भारत का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द

बता दे भारतीय टीम का एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक मिले। वहीं नेपाल को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-Cricket: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान का हुआ निधन, कैंसर से जुझ रहे थे 49 साल के हीथ स्‍ट्रीक

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue