India News (इंडिया न्यूज़), Asian Champions Trophy 2023: हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सातवें संस्करण का आयोजन 3 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा। हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने अभियान का आगाज पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के ख़िलाफ़ गुरुवार (3 अगस्त) को करेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच दक्षिण कोरिया बनाम जापान का होगा जो 3 अगस्त को ही शाम 4 बजे खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सारे मुकाबले रात 8.30 बजे से शुरु होंगे। इस टूर्नामेंट में एशिया की छह शीर्ष टीमें भाग लेंगी।
दुनिया की चौथे नंबर की टीम भारत टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। जबकि 25वें स्थान पर मौजूद चीन सबसे निचले पायदान यानी छठे स्थान पर काबिज़ है। चीन के ख़िलाफ़ अपना मुक़ाबला खेलने के बाद भारतीय टीम अगले दिन दुनिया में 19वें नंबर की टीम जापान से भिड़ेगी। इसके बाद भारत विश्व में 10वें नंबर पर मौजूद मलेशिया और 9वें नंबर की टीम कोरिया के ख़िलाफ़ अपने मैच खेलेगी।
Asian Champions Trophy 2023
वहीं भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी मैच 9 अगस्त को खेला जाएगा। भारत और दुनिया की 16वें नंबर की टीम पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में तीन-तीन ख़िताब के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीमें हैं।
सिंगल-लेग राउंड-रॉबिन लीग स्टेज के आख़िरी में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फाइनल 12 अगस्त को खेला जाएगा।
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी आख़िरी बार 2021 में बांग्लादेश के ढाका में आयोजित की गई थी। जहां दक्षिण कोरिया ने फाइनल में जापान को पेनल्टी के ज़रिए हराकर अपना पहला ख़िताब जीता था। जबकि कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़ें-IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, मैच के हीरो बने शुभमन गिल