India News (इंडिया न्यूज़), Asian Champions Trophy 2023: एशियाई चैपिंयस ट्रॉफी 2023 हॉकी में पहले मैच में चीन के खिलाफ जीत के भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला शुक्रवारजापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहा। बता देे यह मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला गया। भारत के लिए एकमात्र गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 43वें मिनट में किया। जबकि जापान के लिए केन नागायोशी ने 28वें मिनट में गोल किया
कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज़ भारती पुरुष हॉकी टीम ने शानदार अंदाज़ में मैच की शुरुआत की। पहले क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह एंड कपंनी ने बेहतरीन अटैक करते हुए आठ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन जापान के खिलाड़ियों के शानदार डिफेंस के आगे उन्हें गोल करने में एक भी सफलता नहीं मिली। वर्ल्ड रैंकिंग में 19वें स्थान पर मौजूद जापान की टीम ने मैच के शुरुआत से ही अपने डिफेंस को मज़बूती से बनाए रखा।
दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अटैक के ज़रिए गोल करने के कई मौक़े बनाए, लेकिन वो गोल करने में असफल रहे। वहीं हाफ़ टाइम से दो मिनट पहले जापान ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपना खाता खोला। यह गोल केन नागायोशी ने मुक़ाबले के 28वें मिनट में किया। इस क्वार्टर के आख़िरी लम्हों में जापान ने गोल करने का एक और मौक़ा हासिल किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने बड़ी आसानी से उनके प्रयास को विफल कर दिया। इस तरह हाफ़ टाइम तक जापान ने 1-0 से अपनी बढ़त को बरक़रार रखी।
तीसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ी शुरुआत से गोल की तलाश में नज़र आए, जब हरमनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने मुक़ाबले के 34वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन वो उसे गोल में तब्दील करने में असफल रहे। वहीं, 43वें मिनट में भारतीय खिलाड़ियों को एक और पेनल्टी कॉर्नर का मौक़ा मिला लेकिन इस बार कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बिना कोई गलती किए इसे गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया।मैच के आख़िरी लम्हें तक दोनों टीमें गोल की तलाश में नज़र आई, लेकिन कोई भी टीम और गोल नहीं कर सकी। इस तरह भारत बनाम जापान पुरुष हॉकी मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। भारत बनाम जापान हॉकी मैच के ड्रॉ के बाद भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। मलेशिया 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज़ है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को मलेशिया के ख़िलाफ़ अपना अगला मुक़ाबला खेलेगी।
It's what we have all been waiting for 😍
Here is how India and Japan lineup for today's game.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/lzcRTcTdMM
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.