India News (इंडिया न्यूज़), Asian Champions Trophy: भारत और मलेशिया एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 के फाइनल में आमने-सामने है। तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हो चुका है। तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमों ने तीन-तीन गोल किया है।
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने अटैकिंग गेम खेला है। दोनों टीमों ने गोल के चांस बनाए। मलेशिया ने शुरूआती मिनटों में ही बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के डिफेन्स ने शानदार गेम दिखाया और मलेशियाई खिलाड़ियों को रोके रखा।नौवें मिनट में भारत को पहले गोल मिला। जुगराज सिंह ने ने पेनल्टी कार्नर का फायदा उठाते हुए ड्रैग फ्लिक शॉट खेला और गोल दागा। मलेशिया ने 14वें मिनट में वापसी करते हुए गोल दाग दिया और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।
दूसरे क्वार्टर में शुरुआत से ही डिफेंस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मलेशिया शुरुआत से ही पेनल्टी कार्नर की फिराक में था। 18वें मिनट में मलेशिया को पेनल्टी कार्नर मिला और रहीम रजी ने बिना कोई गलती करते हुए नेट के टॉप में ड्रैग फ्लिक कर गोल दाग दिया। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को 1-1 ग्रीन कार्ड मिला यानी प्लेयर्स को 2-2 मिनट के सस्पेंशन मिले। भारतीय टीम ने क्वार्टर के आखिरी मिनटों में अटैकिंग गेम खेल सर्कल के अंदर कई मौके बनाए, लेकिन गोल करने में टीम नाकाम रही। 28वें मिनट में मलेशिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला और उसे टीम ने गोल में परिवर्तित किया।
तीसरे क्वार्टर में भारत मे 2 गोल दागे। पहला गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक से किया। वहीं दूसरा गोल गुरजंत सिह ने 45वें मिनट में किया।
भारत: कृष्ण बहादुर पाठक, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह।
मलयेशिया: हफीजुद्दीन ओथमान, मुजाहिर अब्दु, मरहान जलील, अशरन हमसामी, फैजल सारी, रजी रहीम, फैज जली, अज़ुआन हसन, अबू कमाल अजराई, नजमी जाजलान, अमीरुल अजहर।
India News (इंडिया न्यूज), MP News: आजादी के 77 साल बाद भी बुंदेलखंड क्षेत्र के…
इस बात का भी दावा किया गया है कि यह अड्डा 500 मीटर की गहराई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education Deaprtment: बिहार सरकार ने अपने सरकारी स्कूलों में बड़े…
Indian Red Cross Society Banswara: धड़ल्ले से बिकने वाली इस 7 रुपए की दवाई में…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF)…
India News (इंडिया न्यूज), Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य…