Hindi News / Sports / Asian Games 2023 These Indian Players Won Gold In Asian Games Shooting Chinas Team Just 5 Points Behind India

Asian Games 2023: एशियन गेम्स शूटिंग में भारत के इन प्लेयर्स ने जीता गोल्ड, भारत से सिर्फ 5 अंक पीछे चीन की टीम

India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023:  भारत ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के छठे दिन की शुरुआत में ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत के लिए शूटिंग में पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सोने पर निशाना साधा है। भारत के लिए अश्ववारी प्रताप सिंह तोमर, […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023:  भारत ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के छठे दिन की शुरुआत में ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत के लिए शूटिंग में पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सोने पर निशाना साधा है। भारत के लिए अश्ववारी प्रताप सिंह तोमर, स्पनिल कुशाले और अखिल श्योरेन ने कमाल का प्रदर्शन किया। एशियन गेम्स 2023 में भारत का ये कुल सांतवां गोल्ड मेडल है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अश्ववारी प्रताप सिंह तोमर, स्पनिल कुशाले और अखिल श्योरेन ने कमाल करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

भारत से सिर्फ 5 अंक पीछे चीन की टीम

भारतीय शूटिंग टीम ने 1769 का स्कोर किया। चीन की टीम दूसरे स्थान पर है और उसने 1763 का स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। चीन की टीम भारत से सिर्फ 5 अंक पीछे रही। रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद रही। उसने 1748 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय पुरुष टीम ने शूटिंग के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

जहां बड़े-बड़े सूरमा हुआ फेल, वहां इस गुमनाम खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, जानें कौन है SRH के जीशान अंसारी?

Asian Games 2023

भारतीय प्लेयर्स ने कुल 1769 का स्कोर किया। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अमेरिका ने 1761 का स्कोर किया था। चीन की टीम भी अमेरिका से आगे निकल गई थी। युवा निशानेबाज ईशा सिंह की अगुवाई में भारतीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता । 18 वर्ष की ईशा (579), दिव्या टीएस (575) और पलक (577) का कुल स्कोर 1731 रहा । बता दे कि, चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है।

भारत ने अभी तक एशियन गेम्स में कुल 27 पदक जीता

चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला। भारतीय महिला टीम चीन से 5 अंक पीछे रही। वरना उन्हें गोल्ड मेडल जीत मिल जाती। भारतीय प्लेयर्स एशियन गेम्स 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने अभी तक एशियन गेम्स में कुल 27 पदक जीता हैं, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने सबसे ज्यादा 15 पदक शूटिंग गेम से जीता हैं।

यह भी पढें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 4-2 हराया

Tags:

asian gamesasian games 2023india news hindisports news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue