India News(इंडिया न्यूज), Asian Games Football: एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का सफर सऊदी अरब से हार के बाद समाप्त हो गया है। प्री-क्वार्टर फाइनल यानी राउंड ऑफ-16 के मैच में सऊदी अरब ने भारत को 2-0 से हरा दिया। सऊदी अरब के लिए मोहम्मद खलील मार्रान ने दोनों गोल दागे। इससे पहले भारतीय महिला फुटबॉल टीम ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी।