Hindi News / Sports / Australia Has Won Melbourne Test Now Australia Has Averted Threat Of Defeat In Border Gavaskar Trophy Kangaroos Are Leading Two One In Five Match Series

रोहित-विराट ने टीम इंडिया की डूबा दी लुटिया, मेलबर्न टेस्ट में 184 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल का सपना हुआ चकनाचूर

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीत लिया है। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने हार के खतरे को टाल दिया है। कंगारू पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India vs Australia 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और सीरीज में अभी एक मैच बाकी है, जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, चौथी पारी में टीम इंडिया को 340 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में खड़े किए 474 रनों का विशाल स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। नीतीश रेड्डी के शतक की बदौलत भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा। वहीं, जब दूसरी पारी का समय आया तो कंगारू टीम ने 234 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत को चौथी पारी में 340 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े। पहली पारी में वे 82 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। दूसरी पारी में उन्होंने अकेले 208 गेंदें खेलीं, जिसमें उन्होंने 84 रन बनाए। 

IPL 2025:गलती से ऑक्शन में खरीदे गए शशांक सिंह ने दिखा दिया अपना असली रंग, श्रेयस अय्यर को नहीं बनाने दिया शतक, सामने आई चौकाने वाली वजह

India vs Australia 4th Test (मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया)

14 दिनो तक छोड़ दी जो चीनी, शरीर में ऐसे दिखने लगेगा चमक! बॉडी में देखना चाहते हैं गहरा असर?

यशस्वी को थर्ड अंपायर ने दिया गलत आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के अंतिम दिन एक महत्वपूर्ण मोड़ पर जब तीसरे अंपायर ने उनके खिलाफ संदिग्ध कैच-बैक अपील को ‘आउट’ करार दिया तो गुस्से में भरे यशस्वी जायसवाल ने मैदानी अंपायरों से लंबी दूरी तय करने से पहले मैदान पर ही विरोध जताया। दरअसल, पैट कमिंस की अपील को जब फिल्ड अंपायर ने खारिज किया तो उन्होंने तुरंत वीडियो रेफरल मांगा और बांग्लादेश के तीसरे अंपायर, शरफुद्दौला सैकत ने वीडियो रिप्ले पर विभिन्न मापदंडों को देखना शुरू कर दिया। 

यशस्वी जायसवाल का विकेट इसलिए भी विवादित रहा, क्योंकि एक तरफ स्निकोमीटर में कोई स्पाइक नहीं दिख रहा था, वहीं दूसरी तरफ जब गेंद जायसवाल के बल्ले और ग्लव्स के पास से गुजरी तो उसने थोड़ी दिशा बदली। इसी आधार पर थर्ड अंपायर ने जायसवाल को आउट करार दिया। जायसवाल के आउट होने के 15 रन के अंदर ही अन्य भारतीय बल्लेबाज भी आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया में यशस्वी के साथ हुई गंदी बेईमानी, जानें ‘टेक्नोलॉजी’ ने कैसे खोली अंपायर की पोल, वीडियो ने दुनिया भर में कराई थू-थू

Tags:

australia vs indiaBorder-Gavaskar TrophyMelbourne TestRohit Sharmavirat kohli
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue