संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ इतिहास रच दिया है। शनिवार (27 जनवरी) को इस जोड़ी ने फाइनल में इटली की सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को सीधे सेटों में हराया। भारत के बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के एबडेन की जोड़ी ने पहली बार यह खिताब जीता है।
बोपन्ना और एब्डेन ने यह मैच 7-6 (7-0), 7-5 से जीता। इन दोनों ने पहला सेट 7-6 (7-0) से जीता जो टाईब्रेकर तक गया। इसके बाद दूसरा सेट 7-5 के अंतर से जीत लिया।
Doubles delight 🏆🏆@rohanbopanna 🇮🇳 and @mattebden 🇦🇺 defeat Italian duo Bolelli/Vavassori 🇮🇹 7-6(0) 7-5. @wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis pic.twitter.com/WaR2KXF9kp
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
43 साल के बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। उन्हें प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार के लिए भी चुना गया था। बोपन्ना ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। वह 43 साल और 329 दिन की उम्र में चैंपियन बने।
Look what it means to @rohanbopanna and @mattebden 😍
At 43, Bopanna has his FIRST Men’s Doubles Grand Slam title – and becomes the oldest to do so in the Open Era 👏👏#AusOpen pic.twitter.com/qs0JlrkMO7
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल स्पर्धा में रोहन बोपन्ना का यह 61वां मैच था। उन्होंने 19 अलग-अलग साथियों के साथ मैच खेले हैं। बोपन्ना ने अमेरिका के राजीव राम का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अपना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले बोपन्ना इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। राजीव राम को पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लगे। बोपन्ना ने अपने 61वें मैच में यह खिताब जीता।
पिछले साल बोपन्ना , सानिया मिर्जा के साथ इस टूर्नामेंट का मिक्स्ड डबल्स फाइनल हार गए थे। तब भारतीय जोड़ी को ब्रजीलियाई जोड़ी ने हराया था।
बता दें ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। टेनिस में चार मेजर टूर्नामेंट होते हैं, जिन्हें ग्रैंड स्लैम कहा जाता है। ये सभी टूर्नामेंट हर साल आयोजित किए जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत जनवरी महीने में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.