होम / Australian Open: 43 साल के बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार के साथ जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

Australian Open: 43 साल के बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार के साथ जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 27, 2024, 6:43 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ इतिहास रच दिया है। शनिवार (27 जनवरी) को इस जोड़ी ने फाइनल में इटली की सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को सीधे सेटों में हराया। भारत के बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के एबडेन की जोड़ी ने पहली बार यह खिताब जीता है।

बोपन्ना और एब्डेन ने यह मैच 7-6 (7-0), 7-5 से जीता। इन दोनों ने पहला सेट 7-6 (7-0) से जीता जो टाईब्रेकर तक गया। इसके बाद दूसरा सेट 7-5 के अंतर से जीत लिया।

पुरुष युगल रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे बोपन्ना

43 साल के बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं।  उन्हें प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार के लिए भी चुना गया था। बोपन्ना ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। वह 43 साल और 329 दिन की उम्र में चैंपियन बने।

अमेरिका के राजीव राम का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा

ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल स्पर्धा में रोहन बोपन्ना का यह 61वां मैच था। उन्होंने 19 अलग-अलग साथियों के साथ मैच खेले हैं। बोपन्ना ने अमेरिका के राजीव राम का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

अपना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले बोपन्ना इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। राजीव राम को पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लगे। बोपन्ना ने अपने 61वें मैच में यह खिताब जीता।

पिछले साल फाइनल में हारे

पिछले साल बोपन्ना , सानिया मिर्जा के साथ इस टूर्नामेंट का मिक्स्ड डबल्स फाइनल हार गए थे। तब भारतीय जोड़ी को ब्रजीलियाई जोड़ी ने हराया था।

ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम

बता दें ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। टेनिस में चार मेजर टूर्नामेंट होते हैं, जिन्हें ग्रैंड स्लैम कहा जाता है। ये सभी टूर्नामेंट हर साल आयोजित किए जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत जनवरी महीने में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

ये भी पढ़ें-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Khalistan Slogans: खालिस्तान समर्थक नारे लगाने पर कनाडाई राजनयिक को तलब, कार्यक्रम में जस्टिन ट्रूडो थें मौजूद
Priyanka Chopra ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, हेड्स ऑफ स्टेट के सेट से नई सेल्फी की शेयर -Indianews
KKR vs DC Toss Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IPL 2024, KKR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा, शाई होप 6 रन बनाकर आउट
Taapsee Pannu का खुलासा, शादी के आउटफिट्स किसी डिजाइनर ने नहीं, बल्कि कॉलेज के दोस्त ने किए थे तैयार -Indianews
अशोक चोपड़ा के निधन को अब तक भूला नहीं पाई हैं Priyanka Chopra, पिता को खोने का दर्द किया बयां -Indianews
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया अपना ही फैसला, 14 वर्षीय बलात्कार पीड़िता से जुड़ा है मामला- Indianews
ADVERTISEMENT