पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वह चर्चा में उनकी कोई शानदार पारी या रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि भाषा में मिस्टेक के लिए हैं.पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन के यूट्यूब चैनल पर दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान बाबर का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया.
दरअसल, यह बातचीत शॉर्ट-पिच गेंदों को खेलने की तकनीक को लेकर हो रही थी. केविन पीटरसन ने बाबर से पूछा कि बाउंसर का सामना करते समय वह आमतौर पर किस स्टंप के हिसाब से अपना बैटिंग गार्ड लेते हैं, मिडिल, लेग या ऑफ स्टंप. जवाब देते हुए बाबर यह कहना चाहते थे “Most of the Time” लेकिन अंग्रेजी में बोलते समय उनके मुंह से “Momos of the Time” निकल गया. बस फिर क्या था लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया.
Most of the time ❌
Momos of the time ✅– From Boosebumps to Momos – Babar Azam is rewriting the new English textbook 😂
– Even Kevin Pietersen is confused and ended the debate with ‘Okay’ 😆
– A must watch video 😅 pic.twitter.com/RovNaneQaU
— Ankit Malik (@ankitmalik22) January 13, 2026
ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स ने क्रिकेट को खाने से जोड़ते हुए मज़ेदार मीम्स शेयर किए. किसी ने इसे फनी मोमेंट बताया तो किसी ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में “इंग्लिश क्लास” करार दे दिया.
बाबर आज़म मैदान पर अपने खेल को लेकर लगातार मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सिडनी सिक्सर्स की ओर से बिग बैश लीग में अपना पहला पहला सीजन खेला इस दौरान उन्होंने आठ मैचों में 154 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल रहे.
जहां एक तरफ उनकी बल्लेबाज़ी में ठहराव और संयम की तारीफ हुई, वहीं दूसरी ओर कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट ने टी20 फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल भी उठाए. बाबर आज़म पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 2026 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह दी है. शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बाबर से भी टीम को बड़ी उम्मीदें हैं.