Hindi News / Sports / Babar Azam Is Not Fit For Captaincy Pakistani Cricketers Big Statement

बाबर आजम नहीं है कप्तानी के लायक पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

 Babar Azam: पूर्व पाकिस्तान स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी पाकिस्तान टीम और बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना की है.दानिश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बाबर आजम कप्तानी के लायक ही नहीं है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. वह कप्तानी में जीरो है. उसे इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और इंग्लैंड के […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 Babar Azam: पूर्व पाकिस्तान स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी पाकिस्तान टीम और बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना की है.दानिश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बाबर आजम कप्तानी के लायक ही नहीं है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. वह कप्तानी में जीरो है. उसे इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से सीखना चाहिए थे. विराट कोहली से भी तुलना बंद कर देना चाहिए. पाकिस्तान टीम में ऐसा कोई भी नहीं है, जिसकी तुलना कोहली या रोहित शर्मा से की जा सके.

बाबर कप्तानी के लायक नहीं है दानिश कनेरिया ने कहा, ‘बाबर आजम की कप्तानी जीरो है. वह कप्तान के लायक ही नहीं है. उससे कप्तानी नहीं होती. टेस्ट क्रिकेट में तो बिल्कुल ही नहीं होती. उसके पास अच्छा मौका था. ब्रैंडन मैक्कुलम आया था. बेन स्टोक्स ने तीन मैचों में कप्तानी की है. सीख ले उससे.’

लात-घूंसे, चांटे… DC vs MI मैच में दर्शकों ने मचाया आतंक, अखाड़ा बन गया अरुण जेटली स्टेडियम, मारपीट की वजह कर देगी हैरान!

 

इसके बाद दानिश ने बाबर के ईगो को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘या तो अपना ईगोपन को हटाकर सरफराज अहमद (पूर्व पाकिस्तानी कप्तान) से ही पूछ लेता, जिसको वो नहीं खिला रहा था. उसी की सलाह ले लेता, क्योंकि बाबर को टीम में लाने वाला और बनाने वाला ही सरफराज है. सीनियर्स की रिस्पेक्ट नहीं है. अपमान है.’

बातों के किंग हैं बाबर आजम दानिश ने कहा, ‘ये तुलना करना बंद कर दें भाई. विराट कोहली बहुत बड़ा प्लेयर है. रोहित शर्मा बहुत बड़ा प्लेयर है. पाकिस्तान की टीम में ऐसा कोई भी प्लेयर नहीं है, जो इनका मुकाबला कर सके. ये सिर्फ बातों के शहजादे हैं. बातें करवालो, इसमें किंग मिलेंगे. काम करवा लो, जीरो मिलेंगे.’

 

Tags:

Babar AzamDanish KaneriaPakistan teampakistani cricketervirat kohliबाबर आजमविराट कोहली
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue