Hindi News / Sports / Bangladesh Vs India Rishabh Pant Did Dhonis Act Indian Fans Got Angry After Watching The Video

Bangladesh vs India: ऋषभ पंत ने कर डाली धोनी वाली हरकत, Video देखकर आगबबूला हुए भारतीय फैंस

Rishabh Pant: ऋषभ पंत को अपनी पारी के दौरान बांग्लादेश की फिल्डिंग सेट करते हुए देखा गया है। इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

BY: Pankaj Namdev • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rishabh Pant: क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़िया ऐसी हरकत कर देते है जो चर्चा का विषय बन जाती है, ऐसा ही कुछ भारत बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदबंरम मैदान पर खेले जा रहे है पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन हुआ जहां ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया है। अपनी आकर्षक पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सुर्खियों में आ गया है। दरअसल ऋषभ पंत को अपनी पारी के दौरान बांग्लादेश की फिल्डिंग सेट करते हुए देखा गया है। इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्टंप माइक रिकॉर्डिंग के लिए लोकप्रिय है पंत

जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर ऋषभ पंत की एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में पंत को बांग्लादेश के लिए फील्ड सेट करते हुए साफ देखा जा सकता है। पंत बांग्लादेश के प्लेयर से कहते हुए सुनाई दिए ‘अरे इधर आएगा एक, भाई एक इधर। वन फील्डर हेयर (एक फील्डर यहां भी) मिड विकेट। बता दें कि इसके बाद बांग्लादेशी बॉलर ने फील्डर वहां रख लिया था जहां ऋषभ पंत कह रहे थे। बता दें कि ऋषभ फील्ड पर हमेशा मस्ती मजाक करते हुए देखे जाते हैं। पंत अपनी स्टंप माइक रिकॉर्डिंग के बेहद लोकप्रिय है उन्हें फील्ड पर कुछ ना कुछ कमेंट पास करते हुए आपने जरूर सुना होगा।

बल्लेबाजों की धुलाई के बाद भी RR के  गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, फिर भी क्यों नहीं हैं खुश?

Rishabh Pant: ऋषभ पंत

Virat Kohli ने कर दी करियर की सबसे बड़ी गलती? मैदान में ये हरकत देखकर हैरान रह गए क्रिकेट के दिग्गज

धोनी भी कर चुके है विरोधी टीम की फिल्डिंग सेट

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं किसी भारतीय क्रिकेटर को विरोधी टीम की फील्डिंग सेट करते हुए देखा गया हो इससे पहले 2019 वर्ल्डकप में भी भारत के पूर्व चैंपियन कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ ही धोनी ने सब्बीर रहमान से एक फील्डर को हटाने के लिए कहा था तब भी धोनी का सुझाव सब्बीर रहमान ने माना था। इसका वीडियो उस वक्त काफी वायरल हुआ था

पंत की शानदार वापसी

बात अगर मैच की करें तो दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं। पंत की वापसी दमदार रही और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार ठोककर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी है। पंत ये छठा शतक है भारतीय विकेटकीपर ने अपनी पारी में 128 गेंदों का सामना कर 109 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 13 चौके और 4 छक्के देखने को मिले।

Sheikhpura Crime: खौफनाक मंजर! आंखें फोड़कर डाला तेजाब, वारदात सुन कांप जाएगी रूह

Tags:

indianewslatest india newsNewsindiaRishabh Pantrishabh pant latest newsrishabh pant newstoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue