इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
BCCI Decided To Conduct Ranji Trophy In Two Phases: बीसीसीआई ने भारत के घरेलू क्रिकेट को लेकर एक अच्छी खबर सुनाई है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच अगले महीने रणजी ट्रॉफी का आयोजन होगा।
पिछले कुछ महीनो में भारत में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण ऐसा लग रहा था कि इस साल होने वाली रणजी ट्रॉफी भी 2020-21 की रणजी ट्रॉफी की तरह ही कोरोना की भेंट चढ़ जाएगी, लेकिन अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि रणजी ट्रॉफी को दो भागों में आयोजित करवाया जाएगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ANI से बात करते हुए कहा कि बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन को दो भागों में आयोजित करवाने का फैसला किया है। जिसके पहले चरण में लीग चरण के सभी मैचों को पूरा करवाने कि योजना बनाई है। वहीं बोर्ड ने नॉकआउट मैचों को जून में करवाने के बारे में सोचा है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से कोरोना के कारण खड़ी हुई परेशानियों को कम करने पर भी काम किया जा रहा है और हमारी टीम इस योजना पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार हम रणजी के एक शानदार सीजन की मेजबानी करने की पूरी कोशिश करेंगे।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन कि शुरुआत 5 जनवरी से होनी थी, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते कहर को देखते हुए बीसीसीआई ने इस साल भी घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को स्थगित करने का फैसला किया था।
इसके अलावा बीसीसीआई ने सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग को भी स्थगित करने का फैसला किया था। बीसीसीआई ने कहा था कि हम कोरोना के बढ़ते कहर के बीच इन सभी टूर्नामेंटस को आयोजित करवाने का रिस्क नहीं ले सकते।
बीसीसीआई द्वारा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट्स को स्थगित करने पर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इस पर चिंता व्यक्त कि थी। उन्होंने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा था की रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की बेकबोन है। जिस समय आप इसकी अनदेखी करना शुरू करते हैं उसी समय हमारा क्रिकेट रीढ़ विहीन हो जाता है।
BCCI Decided To Conduct Ranji Trophy In Two Phases
Also Read : Brett Lee Last Over In Legends League लेजेंड्स लीग में ब्रेट ली का जलवा, आखिरी ओवर में डिफेंड किये 8 रन
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…