Hindi News / Sports / Bcci Gave Another Big Blow To Team India Now Banned This Thing

BCCI ने टीम इंडिया को दिया एक और बड़ा झटका, अब इस चीज पर लगाई बैन

टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज की तैयारी के लिए सभी खिलाड़ियों को कोलकाता बुलाया गया है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),BCCI:ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हार होते ही बीसीसीआई का रवैया बदल गया। हाल ही में खबर आई थी कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए लंबे विदेशी दौरों पर अपने परिवार के साथ यात्रा करने की समय सीमा घटा दी है। इसके अलावा हेड कोच गौतम गंभीर के मैनेजर को भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम और टीम बस में रहने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन अब बीसीसीआई ने एक और बड़ा कदम उठाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के पर्सनल स्टाफ पर भी रोक लगा दी है।

पर्सनल स्टाफ पर रोक

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अब टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने पर्सनल स्टाफ यानी कुक, हेयर ड्रेसर, स्टाइलिस्ट, पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड के साथ विदेशी दौरों पर यात्रा नहीं कर पाएंगे। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपने पर्सनल कुक के साथ यात्रा करते हैं। इनमें हार्दिक पांड्या एक बड़ा नाम हैं।

Khelo India Para Games 2025: जसप्रीत कौर ने बनाया नया नेशनल पावरलिफ्टिंग रिकॉर्ड, LA 2028 में भारत के लिए पदक जीतने का लक्ष्य

INDIAN TEAM

खेले जाएंगे कुल पांच मैच

टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज की तैयारी के लिए सभी खिलाड़ियों को कोलकाता बुलाया गया है। सभी को 18 जनवरी को ईडन गार्डन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी तीन दिन कोलकाता में अभ्यास करेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी।

टीम इंडिया में बड़ा बदलाव

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में छठा सदस्य जोड़ा है। सीताशु कोटक को टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनाया गया है। हैरानी की बात यह है कि गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम में कोई बैटिंग कोच नहीं था। अभिषेक नायर और टेन डेसकैथ टीम में असिस्टेंट कोच के पद पर हैं, उनकी भूमिका क्या है यह अभी समझ में नहीं आया है। इसके अलावा मोर्ने मोर्कल बॉलिंग कोच और टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं।

महाकुभ में छाई रुद्राक्ष बेच रही ये लड़की, कजरारी आंखें और हीरोइन सी अदाएं पर फिदा हुए लोग

बच्चों के साथ टेनिस खेला,पत्नी से खाने बनाने को कहा,फिर खुद गोली मारकर कर ली आत्महत्या,वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

 

Tags:

BCCI
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue